राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान पुलिस की राज्य स्तरीय अंतर रेंज फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में जयपुर कमिश्नरेट ने मारी बाजी - जयपुर कमिश्नरेट

राजधानी के चौगान स्टेडियम में चल रही राजस्थान पुलिस की राज्य स्तरीय अंतर रेंज फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हुआ. इस प्रतियोगिता में जयपुर कमिश्नरेट ने उदयपुर रेंज को हराते हुए जीत हासिल की.

Jaipur Commissionerate, अंतर रेंज फुटबॉल प्रतियोगिता

By

Published : Sep 28, 2019, 10:46 PM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर के चौगान स्टेडियम में चल रही राजस्थान पुलिस राज्य स्तरीय अंतर रेंज फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित किया गया. फुटबॉल प्रतियोगिता में जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की टीम विजेता रही. प्रतियोगिता के फाइनल मैच में जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने उदयपुर रेंज को 1-0 के अंतर से हराकर पहली बार खिताब जीता.

अंतर रेंज फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में जयपुर कमिश्नरेट ने मारी बाजी

पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण राजीव दासोत ने इस मौके पर विजेता जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की टीम को ट्राफी देखकर पुरस्कृत किया. साथ ही उपविजेता टीमों को भी पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर डीजीपी राजीव दासोत ने हार जीत से परे हटकर खिलाड़ियों का एक साथ बैठकर आपस में मिलने की भावना को बनाए रखने और फिजिकल रूप से फिट रहने पर जोर दिया.

पढ़ेंः'हाउडी मोदी' पर मुख्यमंत्री गहलोत के बयान पर रविशंकर प्रसाद ने कहा- उनकी समझदारी उन्हें मुबारक...

उन्होंने बताया कि राजस्थान पुलिस में खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न पदोन्नति दी गई है. कांस्टेबल के पदों की भर्ती में 2 प्रतिशत भर्ती खेल कोटे से भी की जा रही है. उन्होंने इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर भी राजस्थान पुलिस की टीम बेहतरीन प्रदर्शन करेगी.

डीजीपी ट्रेनिंग राजीव दासोत ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन से भाईचारे की भावना भी पुलिसकर्मियों में विकसित होती है. तनावपूर्ण जीवन में इस तरह के खेलकूद के अवसर मिलने से तनाव मुक्ति की दिशा में एक बहुत बड़ा कदम होता है. यह केवल तनाव मुक्ति ही नहीं बल्कि करियर के रूप में भी आगे बढ़ रहा है. पुलिस ना कि राष्ट्रीय स्तर पर बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी खेलों में आगे बढ़ रही है.

पढ़ेंः'जम्मू-कश्मीर पर सरदार पटेल की लाइन सही, लेकिन नेहरू की लाइन गलत थी'

राजस्थान पुलिस ने ओलंपिक खेलों में भी अपना प्रतिनिधित्व किया है और एशियाड खेलों में मेडल भी जीते हैं. इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अजय पाल लांबा, डीसीपी नॉर्थ मनोज कुमार, डीसीपी साउथ योगेश दाधीच और डीसीपी वेस्ट विकास शर्मा सहित पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details