जयपुर.जिला कलेक्टर डाॅ.जोगाराम ने विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को अधिक से अधिक फील्ड विजिट कर उनके विभाग से सम्बन्धित समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए हैं. उन्होंने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट में पीएचईडी, नगर निगम, चिकित्सा विभाग, जेडीए, वन विभाग, खनिज विभाग, जेवीएनएल एवं अन्य विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने 15 जून तक कई विभागों में बाढ़ नियंत्रण कक्ष शुरू नहीं होने पर नाराजगी जताई और अविलम्ब नियंत्रण कक्ष खोले जाने के निर्देश दिए.
डाॅ. जोगाराम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि, जयपुर शहर के अलावा जिले की अन्य तहसीलों, ब्लाॅक्स में भी अधिकारी फील्ड विजिट करें. कोविड-19 के कारण उनके विभागों से सम्बन्धित आमजन के कई काम पेंडिंग हो सकते हैं. अथवा उनमें कुछ समस्याएं आ रही हो सकती हैं.
जिला कलेक्टर ने पीएचईडी के अधिकारियों को शहर में टेंकर्स के जरिए की जा रही जलापूर्ति के दौरान उनके डेशबोर्ड पर उपलब्ध टेंकर्स की लाइव लोकेशन की जानकारी जिला प्रशासन को देने के निर्देश दिए. साथ ही लगातार जल गुणवत्ता बनाए रखने के लिए समय-समय पर सैम्पल लेने को कहा. उन्होंने कच्ची बस्तियों में सीवरेज लाइन और जलापूर्ति लाइन के परीक्षण के निर्देश दिए. जिससे मानसून के समय लीकेज के कारण जल प्रदूषण की शिकायत नहीं आए. साथ ही कलेक्टर ने आकस्मिक जलापूर्ति के लिए विधानसभा क्षेत्रवार दी गई 25 लाख की राशि के सम्बन्ध में विधायकों से सम्पर्क कर प्रस्ताव जल्द से जल्द प्राप्त करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया.
ये पढ़ें:जयपुर: बाड़ेबंदी के बीच रिसोर्ट में क्रिकेट, फुटबॉल और साइकिलिंग का लुत्फ उठा रहे विधायक
कलेक्टर ने नगर निगम, जेडीए और अन्य विभागों की ओर से अब तक बाढ़ नियंत्रण कक्ष नहीं खोले जाने, मानसून के सम्बन्ध में पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों की पालना नहीं किए जाने पर नाराजगी जताई. साथ ही अविलम्ब ये नियंत्रण कक्ष खोलने को कहा. हालांकि कुछ विभागों ने बताया कि, उनके यहां ये नियंत्रण कक्ष स्थापित कर लिए गए हैं.