जयपुर.राजधानी में 27 से 29 अक्टूबर तक दीपावली, गोवर्धन, भाईया दूज के त्योहार को देखते हुए जिला कलेक्टर ने विशेष निर्देश दिए हैं. जिला कलेक्टर ने क्षेत्र में पर्याप्त निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं, ताकि त्योहार शांति पूर्वक मनाया जा सके.
बता दें कि कलेक्टर जगरुप यादव ने अधिकारियों को यह भी कहा है कि क्षेत्र में पड़ने वाले पेट्रोल पम्पों, स्कूलों और चिकित्सालयों आदि क्षेत्र के आस-पास पटाखे नहीं जलाए जाएं. उन्होंने तहसीलदार और नायब तहसीलदारों, विकास अधिकारियों और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को किसी प्रकार की घटना घटित होने की स्थिति में जिला प्रशासन को सूचित करने के लिए कहा. साथ ही कलेक्टर यादव ने अधिकारियों को बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढे़ं. खींवसर से जीत के बाद नारायण बेनीवाल ने जताया मतदाताओं का आभार, कांग्रेस सरकार पर लगाए बड़े आरोप
कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्रों में भी अग्निशमन वाहन और स्टाफ की व्यवस्था करने को कहा है. आपदा प्रबंधन की दृष्टि से मुख्यालय स्तर पर नागरिक सुरक्षा अग्निशमन सेवा के पास उपलब्ध अग्निशमन वाहन स्टाफ की आवश्यकता के अनुसार जिले में तैनाती के जाने के लिए तैयार रखने को कहा गया. वहीं जिला नियंत्रण कक्ष में सूचना मिलने पर इन अग्निशमन वाहनों को घटनास्थल पर भिजवाने के लिए व्यवस्था करने को कहा है. वहीं कलेक्टर यादव ने नागरिक सुरक्षा के उप नियंत्रक को निर्देशित किया है कि उनके पास उपलब्ध वाहनों की 25 से 27 अक्टूबर तक जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में आवश्यकता पड़ने पर वाहन भेजवाया जाना सुनिश्चित करें.