जयपुर. जिला जन अभियोग और सतर्कता समिति की मासिक बैठक गुरुवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में सरकारी स्कूलों के खेल मैदान और श्मशान एवं कब्रिस्तान पर हो रहे अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए.
पढ़ें- RU में लॉ छात्रों के पुनर्मूल्यांकन का मामला, विवि प्रशासन ने कॉपी फटने का कहकर रोका परिणाम
बैठक में दूदू विधायक बाबूलाल नागर और जमवारामगढ विधायक गोपाल मीणा ने संबंधित अधिकारियों से प्रकरणों पर विस्तार से चर्चा की. बैठक में कुल 25 प्रकरणों पर संबंधित अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की गई और गत बैठक में दिए गए निर्देशों की प्रगति रिपोर्ट भी अधिकारियों से मांगी गई. इस दौरान जिला कलेक्टर नेहरा ने संबंधित अधिकारियों से प्रकरणों पर बारी-बारी से चर्चा की. और अभियोगों को सुना और समयबद्ध रूप से मामलों को निस्तारित करने के निर्देश दिए.
दूदू विधायक बाबूलाल नागर ने बैठक में अधिकारियों से कहा कि सरकारी विद्यालयों को आवंटित खेल मैदानों पर हो रहे अतिक्रमणों को रोका जाना चाहिए. इसके लिए एक कार्ययोजना तैयार की जानी चाहिए. जिला कलेक्टर नेहरा ने जयपुर जिले के कब्रिस्तानों और श्मशान पर हो रहे अतिक्रमणों को भी हटाने के निर्देश दिए.
नेहरा ने कहा कि जहां कहीं भी शमशान-कब्रिस्तान भूमि पर अतिक्रमण है, उसका सर्वे कराकर सूची तैयार की जानी चाहिए. इसके अतिरिक्त अवैध खनन का सर्वे कर नियमानुसार कार्रवाई करें और कार्य-योजना बनाकर कार्य करें. संबंधित अधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण जिम्मेदारी के साथ करें और समय-समय पर मॉनिटरिंग भी सुनिश्चित करें.