राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए 'कोरोना जन आंदोलन' में ग्रामीण और कस्बाइयों को जोड़ने के निर्देश - जयपुर कलेक्टर की बैठक

जयपुर कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने गुरुवार को एसडीएम, बीडीओ और नगर पालिकाओं के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने अधिकारियों को कोरोना जागरूकता अभियान को जन आंदोलन बनाने के लिए ग्रामीण और कस्बे के अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के निर्देश दिए हैं.

jaipur news, rajasthan news
जयपुर कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ की वर्चुअल मीटिंग

By

Published : Oct 8, 2020, 8:29 PM IST

जयपुर.कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एसडीएम, बीडीओ और नगरपालिकाओं के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की बैठक ली. जिसमें उन्होंने अधिकारियों को प्रदेश में चलाए जा रहे कोरोना जागरूकता अभियान को जन आंदोलन बनाने के लिए ग्रामीण, कस्बाई एवं नगरीय क्षेत्र के अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ग्राम पंचायतों में नवनिर्वाचित सरपंचों और अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर इस अभियान में सक्रिय सहयोग करने का आग्रह करें.

नेहरा ने कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी की जयंती पर कोरोना से लोगों को बचाने के लिए जन आंदोलन की शुरूआत की थी. जिसको वास्तविक अर्थों में जन आंदोलन का स्वरूप देने की जरूरत है. ऐसा करने के लिए शहर के साथ-साथ ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्रों में भी लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने जागरूक करना होगा. उन्हें इन नियमों का पालन करने पर टोकना भी होगा. साथ ही बार-बार समझाने के बाद भी नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के चालान भी काटे जाएं.

ये भी पढ़ेंःजयपुर: शाहपुरा में इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में लगी आग...5 लाख का सामान जलकर राख

इसके अलावा उन्होंने सभी राजीव गांधी सेवा केंद्रों और सुसंगत स्थलों पर 'नो मास्क-नो एंट्री' का पोस्टर चस्पा करने, बस स्टैंड, सब्जी मंडी, मजदूर चोखटी, बाजार और प्रमुख चैराहों पर जन सहयोग से ऑडियो संदेशों के प्रसारण की व्यवस्था करने के निर्देश दिए. साथ ही शिक्षाा विभाग, चिकित्सा विभाग और स्थानीय निकाय को हर दिन जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details