जयपुर.सांभर झील में प्रवासी पक्षियों की सुरक्षा के लिए सभी विभाग समय रहते हुए ठोस कदम उठाएं. प्रवासी पक्षी हमारे मेहमान हैं और उनकी सुरक्षा के लिए सभी विभाग माइक्रो प्लानिंग करें. यह कहना है जयपुर जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा का, जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट में बैठक लेकर पूर्व में दिए गए निर्देशों की पालना और अब तक किए गए प्रयासों के बारे में जानकारी ली.
बैठक में जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने निर्देश दिए कि तहसीलदार, पटवारी, बीडीओ और एसडीएम उन क्षेत्रों में जाकर दौरा करें जहां मानसून के बाद पिछली बार बड़ी संख्या में प्रवासी पक्षी एवियन बोटयूलिज्म के कारण मारे गए थे. उन्होंने कहा कि सांभर साल्ट के कर्मचारी भी पक्षियों की मौत पर नजर रखें.
कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा वन विभाग के अधिकारियों को झील में वॉच टावर स्थापित कर सांभर साल्ट को जानकारी देने के निर्देश भी दिए. पिछले वर्ष बड़ी संख्या में महामारी से पक्षियों के मारे जाने के कारण इस वर्ष भी इसकी आशंका जताई जा रही है. इसलिए नेहरा ने प्रभावित पक्षियों की देखभाल के लिए नर्सरी स्थापित करने के लिए जमीन चिन्हीकरण एवं अस्थाई नर्सरी की व्यवस्था रखने के निर्देश भी दिए.