जयपुर. कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने बुधवार को सांभर झील क्षेत्र का दौरा किया और अधिकारियों को पिछले साल हुई पक्षी त्रासदी से सीख लेते हुए सावधान रहने की नसीहत दी है. साथ ही यह भी निर्देश दिया कि झील में पक्षियों के आगमन पर नजर बनाकर रखें. जिला कलेक्टर ने सांभर लेक उपखंड कार्यालय में अधिकारियों की बैठक लेकर को कोविड-19 से बचाव और प्रवासियों को रोजगार देने के लिए मनरेगा से जोड़ने के निर्देश दिए हैं.
जयपुर कलेक्टर का सांभर झील दौरा जिला कलेक्टर ने सांभर लेक झील का भी दौरा कर सांभर झील क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण और बोरवेल नहीं हो, इससे संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. उपखंड क्षेत्र सांभरलेक में पानी बिजली की समस्या के संबंध में संबंधित अधिशासी अभियंता को समय पर निर्धारित मापदंडों के अनुसार पानी सप्लाई करने के लिए निर्देश दिया है. उन्होंने पिछले वर्ष हुई पक्षी त्रासदी सीख लेकर इस वर्ष सावधान रहने और झील में पक्षियों के आगमन पर नजर बनाए रखने के लिए भी निर्देश दिया है. न्यायालय परिसर में 5 पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है.
उन्होंने उपखंड क्षेत्र सांभर लेक में कोरोना संक्रमण से आमजन के बचाव के लिए अधिकारियों को राज्य सरकार की नई गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए निर्देश दिया है. साथ ही ब्लॉक सीएमएचओ सांभर लेक को अधिक से अधिक सैंपल लेने एवं कोरोना से बचाव की गतिविधियों के लिए निर्देश दिए हैं. जिला कलेक्टर ने पंचायत समिति सांभरलेक और दूदू के विकास अधिकारियों को प्रभावित लोगों एवं इस दौर में प्रवासियों को मनरेगा के माध्यम से अधिक से अधिक रोजगार देने को कहा है.
यह भी पढ़ें-दुर्भाग्यपूर्ण है कि युवा हो रहे हैं गैंगस्टर्स से प्रभावित: हाईकोर्ट
उन्होंने कहा कि मनरेगा में अधिक से अधिक कार्य सृजन के प्रयास किए जाए. योजना में कराए जा रहे कार्यो का लगातार निरीक्षण किया जाए और ग्राम विकास अधिकारियों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी सभी गाइडलाइन के अनुसार लोगों को जागरूक करने के प्रयास किए जाएं. उपखंड अधिकारी सांभर लेक और तहसीलदार फुलेरा एवं किशनगढ़ रेनवाल को आम रास्ते पर किए गए अवैध अतिक्रमण की शिकायत को प्राथमिकता से निस्तारण करने और नियमानुसार अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए है.