राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर : कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने परिवार सहित डाला वोट, लोगों से की ये अपील

जयपुर कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने नगर निगम के दूसरे चरण में अपने परिवार के साथ वोट डाला. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने कहा कि मतदान केंद्र बढ़ाने से मतदाताओं को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की भी की पालना की जा रही है.

जयपुर की खबर, jaipur news
कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने परिवार सहित किया वोट

By

Published : Nov 1, 2020, 3:37 PM IST

जयपुर.नगर निगम के दूसरे चरण में जयपुर नगर निगम ग्रेटर में 150 वार्डों में चुनाव हो रहे हैं. इन चुनावों में 686 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 12 लाख 29 हजार से ज्यादा मतदाता करेंगे. जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने भी रविवार को अपने परिवार के साथ वोट डाला.

कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने परिवार सहित डाला वोट

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने कहा कि मतदान बूथों की संख्या बढ़ाने से काफी फायदा हुआ है. उन्होंने कहा कि इससे बूथों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग भी कर रहे हैं साथ ही भीड़ भी दिखाई नहीं दे रही. इससे सोशल डिस्टेंसिंग की भी पालना की जा रही है. कलेक्टर नेहरा ने लोगों से घरों से बाहर निकलकर अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील भी की. मतदान बूथों पर मतदाताओं को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग की भी की पालना की जा रही है. सैनिटाइजर का भी उपयोग किया जा रहा है और लोग मास्क पहन कर ही अपना वोट डाल रहे हैं.

पढ़ेंः लोकसभा स्पीकर ने किया सबसे पहले वोट, कहा- पंचायत, नगर निगम से लेकर संसद तक खत्म हो हंगामे की प्रवृत्ति

नगर निगम ग्रेटर में बूथों की संख्या दोगुनी कर दी गई है. जिसके तहत यहां 2048 बूथ बनाए गए हैं. नेहरा ने कहा कि बूथों की संख्या बढ़ाने से सरकार का खर्चा जरूर बढ़ा है, लेकिन कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की जा रही है. नेहरा ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव मतदाता पीपीई किट पहनकर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकते हैं. जब उनसे पूछा गया कि कोरोना पॉजिटिव मरीज को खुद के खर्च पर पीपीई किट पहनकर अपने मताधिकार का उपयोग करना था इसलिए उन्होंने कम मतदान किया, इसके जवाब में जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने कहा कि हमने चिकित्सा विभाग को कह दिया है कि जो भी कोरोना पॉजिटिव मरीज अपना वोट डालना चाहता है तो, उसे मेडिकल किट उपलब्ध कराया जाए. इसके लिए निर्देश भी दे दिए गए हैं.

पढ़ेंःजिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, 21 जिलों में प्रभारी नियुक्त

मतदाताओं को यह भी नहीं पता कि पीपीई किट कहां से खरीदना है. चिकित्सा विभाग कोरोना पॉजिटिव मतदाताओं से संपर्क करेगा और यदि वह कहेगा तो उसे मेडिकल किट भी उपलब्ध कराएगा. उसके बाद वह अपने मताधिकार का उपयोग कर सकते है. नेहरा ने हेरिटेज नगर निगम चुनाव में अवधिपार अमिट स्याही के उपयोग से इनकार कर दिया. पंचायत चुनाव में जो अमिट स्याही का उपयोग किया गया था उसे ही निगम चुनाव में काम में लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मतगणना के लिए पूरी तैयारियां कर ली गई है. राजस्थान कॉलेज और कॉमर्स कॉलेज में यह मतगणना 3 नवंबर को होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details