राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने किया जयपुरिया अस्पताल का निरीक्षण

राजधानी जयपुर में कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए जिला प्रशासन मुस्तैद है और इसे रोकने की हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. सोमवार शाम को जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने जयपुरिया अस्पताल का निरीक्षण कर कोरोना संक्रमण रोकने के लिए डॉक्टरों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.

Jaipur Collector Antar Singh Nehra,  Jaipuria Hospital
जयपुर कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने किया जयपुरिया अस्पताल का निरीक्षण

By

Published : Apr 27, 2021, 2:37 AM IST

जयपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में भी लगातार इजाफा होता जा रहा है. राजधानी जयपुर में कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए जिला प्रशासन मुस्तैद है और इसे रोकने की हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. सोमवार शाम को जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने जयपुरिया अस्पताल का निरीक्षण कर कोरोना संक्रमण रोकने के लिए डॉक्टरों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.

पढ़ें: ऑक्सीजन, रेमडेसिवीर का कोटा बढ़ाने के लिये मोदी सरकार के मंत्रियों से मिलने दिल्ली जायेंगे गहलोत सरकार के ये तीन मंत्री

जिला कलेक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने सोमवार शाम को जयपुरिया अस्पताल का दौरा कर कोविड संक्रमित मरीजों के उपचार की व्यस्थाओं का जायजा लिया. जिला कलेक्टर नेहरा ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण कर उपचार ले रहे कोरोना मरीजों की संख्या, स्थिति, उन्हें दिए जा रहे उपचार और अस्पताल में ऑक्सीजन की स्थिति के बारे में जानकारी ली. उन्हें अस्पताल के अधीक्षक डॉ.सुनीत सिंह राणावत ने अस्पताल प्रबंधन द्वारा भर्ती मरीजों की देखरेख, उपचार, जांचों, मेडिसिन एवम संक्रमण नियंत्रण, साफ सफाई व्यस्थाओं के संबंधन में जानकारी दी. इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर अशोक कुमार ने भी अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

बता दें कि जयपुरिया अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है. वहां भी बेड की संख्या करीब-करीब पूरी हो चुकी है. शहर में कोरोना मरीजों की संख्या को लेकर ऑक्सीजन की कमी देखने को मिल रही है. सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन की व्यवस्था, बेड की उपलब्धता और रेमडेसिवीर इंजेक्शन को लेकर प्रशासनिक अधिकारी लगातार सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण कर रहे हैं, ताकि मरीजों के इलाज में कोई कमी न रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details