जयपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में भी लगातार इजाफा होता जा रहा है. राजधानी जयपुर में कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए जिला प्रशासन मुस्तैद है और इसे रोकने की हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. सोमवार शाम को जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने जयपुरिया अस्पताल का निरीक्षण कर कोरोना संक्रमण रोकने के लिए डॉक्टरों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.
जयपुर कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने किया जयपुरिया अस्पताल का निरीक्षण - जयपुर कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा
राजधानी जयपुर में कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए जिला प्रशासन मुस्तैद है और इसे रोकने की हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. सोमवार शाम को जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने जयपुरिया अस्पताल का निरीक्षण कर कोरोना संक्रमण रोकने के लिए डॉक्टरों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.
जिला कलेक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने सोमवार शाम को जयपुरिया अस्पताल का दौरा कर कोविड संक्रमित मरीजों के उपचार की व्यस्थाओं का जायजा लिया. जिला कलेक्टर नेहरा ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण कर उपचार ले रहे कोरोना मरीजों की संख्या, स्थिति, उन्हें दिए जा रहे उपचार और अस्पताल में ऑक्सीजन की स्थिति के बारे में जानकारी ली. उन्हें अस्पताल के अधीक्षक डॉ.सुनीत सिंह राणावत ने अस्पताल प्रबंधन द्वारा भर्ती मरीजों की देखरेख, उपचार, जांचों, मेडिसिन एवम संक्रमण नियंत्रण, साफ सफाई व्यस्थाओं के संबंधन में जानकारी दी. इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर अशोक कुमार ने भी अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
बता दें कि जयपुरिया अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है. वहां भी बेड की संख्या करीब-करीब पूरी हो चुकी है. शहर में कोरोना मरीजों की संख्या को लेकर ऑक्सीजन की कमी देखने को मिल रही है. सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन की व्यवस्था, बेड की उपलब्धता और रेमडेसिवीर इंजेक्शन को लेकर प्रशासनिक अधिकारी लगातार सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण कर रहे हैं, ताकि मरीजों के इलाज में कोई कमी न रहे.