राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर कलेक्टर ने सामाजिक और धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों को वैक्सीनेशन को लेकर लोगों को जागरूक करने को कहा

जयपुर जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा की अध्यक्षता में शुक्रवार को अलग-अलग सामाजिक और धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ कोविड-19 को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में जिला कलेक्टर नेहरा ने अधिक से अधिक वैक्सीनेशन कराने पर जोर दिया.

corona vaccination,  corona vaccination in rajasthan
जयपुर कलेक्टर ने सामाजिक और धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों को वैक्सीनेशन को लेकर लोगों को जागरूक करने को कहा

By

Published : Apr 2, 2021, 7:09 PM IST

जयपुर. जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा की अध्यक्षता में शुक्रवार को अलग-अलग सामाजिक और धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ कोविड-19 को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में जिला कलेक्टर नेहरा ने अधिक से अधिक वैक्सीनेशन कराने पर जोर दिया.

पढ़ें: अलवर: 45 साल से अधिक उम्र के 10.68 लाख लोगों को लगेगी कोरोना की वैक्सीन

सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों के सामने जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने कहा कि सभी लोग अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन के लिए तैयार करें ताकि अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीनेशन हो और कोरोना को रोका जा सके. उन्होंने कहा कि जहां भी वैक्सीनेशन होगा वहां मेडिकल टीम सहित अन्य व्यवस्था जिला प्रशासन की ओर से की जाएगी. नेहरा ने कहा कि कहीं भी वैक्सीनेशन सेंटर बना सकते हैं इसके लिए लोगों को वैक्सीन के लिए तैयार करना होगा.

राजस्थान में कोरोना वैक्सीनेशन

सेंटर पर 200 से 300 लोगों वैक्सीन प्रतिदिन लगाई जा सकती है. अन्य लोग भी इससे वैक्सिनेशन के लिए प्रेरित होंगे. उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगवाने के बाद भी लोगों को मास्क और 2 गज की दूरी के नियम का पालन करना चाहिए. वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है. सभी प्रतिनिधियों ने इसके लिए प्रयास करने का आश्वासन दिया.

उन्होंने कहा कि गुरुवार को भी वार्ड 81 में पार्षद की पहल पर वैक्सीनेशन शिविर लगाया गया था. जिसमें 218 लोगों को वैक्सीन लगायी गयी. अन्य वार्डों में भी वैक्सीनेशन शिविर लगाए जायेंगे. नेहरा ने कहा कि जिस तरह लोगों ने सामाजिक सरोकार की जिम्मेदारी निभाई थी. उसी तरह से जिम्मेदारी निभाते हुए अधिक से अधिक लोगों को कोविड वैक्सीनेशन के प्रेरित करें.

बैठक के दौरान सभी संगठनों के प्रतिनिधियों ने विशेष वैक्सीनेशन शिविर की पूरी जानकारी ली और अपनी समस्याओं के बारे में भी पूछा. कलेक्टर ने सभी प्रतिनिधियों की समस्याओं का समाधान किया और उन्हें सीएमएचओ सहित अन्य अधिकारियों के मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराए गए ताकि वैक्सीनेशन शिविर लगाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details