जयपुर. शहर में सब्जी फल बेचने वालों से कोरोना संक्रमण फैल रहा है. वहीं रिटेल में सब्जी बेचने वालों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब निगम प्रशासन अधिकृत सब्जी-फल विक्रेताओं की रैंडम जांच कर रहा है. शहर के विद्याधर नगर, सिविल लाइन, हवा महल ईस्ट, हवा महल वेस्ट और मोती डूंगरी जोन में रविवार को सीएमएचओ की टीम ने सब्जी-फल विक्रेताओं के सैंपल लिए.
प्रदेश में जब से फल सब्जी वाले कोरोना की चपेट में आए हैं, तब से आमजन में इनसे खरीददारी को लेकर आशंका व्याप्त हो रही है, लेकिन घरों में कैद लोगों के लिए सब्जियां खरीदने का संकट भी है. ऐसे हालातों में जरूरी हो गया है कि इस काम से जुड़े लोगों की अग्रिम जांच की जाए. जिससे उनसे संक्रमण का खतरा दूर रहे. वहीं जनप्रतिनिधियों ने भी सरकार से इसकी मांग की. जिस पर नगर निगम के विभिन्न जोन कार्यालयों पर सीएमएचओ टीम की ओर से सब्जी-फल विक्रेताओं के साथ निगमकर्मियों की रैंडम जांच शुरू की है. जिसके तहत शहर के 5 जोन में 400 लोगों की सैंपलिंग ली गई. जिसमें सब्जी-फल के ठेलेवाले और निगम कर्मचारी शामिल हैं. विद्याधर नगर जोन कार्यालय पर मौजूद डॉक्टर ने बताया कि सब्जी-फल विक्रेताओं से ट्रेवल हिस्ट्री और हेल्थ संबंधी जानकारी ली जा रही हैं.
- 5 जोन जिनमें सैंपलिंग की गई
जोन | सैंपलिंग की संख्या |
विद्याधर नगर जोन | 75 |
सिविल लाइन जोन | 134 |
हवामहल ईस्ट | 75 |
हवामहल वेस्ट | 45 |
मोती डूंगरी जोन | 71 |
यह भी पढे़ं.जयपुर से 9 दिन में सिर्फ 2 स्पेशल ट्रेनों का हुआ संचालन, बताई जा रही ये वजह