जयपुर.राजधानी की लो फ्लोर बसें ईंधन बचत में देश में नंबर 1 रही हैं. यही वजह है कि गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोलियम मंत्री JCTSL यानि जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड को सम्मानित करेंगे. इस मौके पर जेसीटीएसएल को 3 लाख रुपए पुरस्कार के रुप में दिए जाएंगे.
जयपुर ट्रांसपोर्ट की लाइफलाइन कहे जाने वाले JCTSL को दिल्ली में सम्मान मिलेगा. JCTSL ईंधन बचत में देश में अग्रणी रहा है. साल 2017-18 की तुलना में साल 2018-19 में जेसीटीएसएल ने 5.61 फीसदी के एमपीएल यानि किलोमीटर प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. एसोसिएशन ऑफ स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग की ओर से देशभर में ईंधन बचत को लेकर आंकलन किया जाता है.