जयपुर. जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमटेड (जेसीटीएसएल) ने 21 से 22 अक्टूबर तक हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. कर्मचारियों ने प्रबंधन के 'राजस्व संग्रहण सप्ताह' की आड़ में अपनाए जा रहे तानाशाही रवैये पर हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. जयपुर शहर में चलने वाली जेसीटीएसएल बसों का संचालन नहीं किया (JCTSL strike) जाएगा.
जेसीटीएसएल एम्पलाइज यूनियन (JCTSL Employees Union) के अध्यक्ष विपिन ने बताया कि कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं और मांगों के प्रति सरकार एवं प्रबंधन लंबे समय से उदासीन हैं. निराश और आर्थिक रूप से पीड़ित कर्मचारियों को राहत देने की बजाय जेसीटीएसएल प्रबंधन ने 'राजस्व संग्रहण सप्ताह' की आड़ में तानाशाही और अव्यवहारिक नियम थोप दिए. जेसीटीएसएल कर्मचारियों के सामने नौकरी का संकट खड़ा हो गया है. जेसीटीएसएल की दमनकारी नीतियों की वजह से कर्मचारियों में असंतोष है.
पढ़ें-प्रदेश सरकार के बड़े अभियान के वक्त राजस्व अधिकारियों का हड़ताल कर ब्लैकमेल करना उचित नहीं : CM गहलोत