राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जिंदगी बचाने का सबसे बड़ा अभियान जारी, राजस्थान में 31 मार्च तक लॉकडाउन, देखिए जयपुर के ताजा हालात - जयपुर समाचार

जहां पूरे देश में रविवार के दिन जनता कर्फ्यू है. वहीं राजस्थान में 31 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया है. हालांकि इस बीच अस्पताल, दवा दुकानों जैसी आवश्यक सेवाएं चलती रहेंगी. इस बीच जयपुर भी पूरा तरह से सूना नजर आया, जिसका जायजा लिया जयपुर से हमारे संवाददाता अंकुर जाकड़ ने.

jaipur City lock down,  corona virus
जयपुर शहर लॉकडाउन

By

Published : Mar 22, 2020, 2:20 PM IST

जयपुर.पूरे देश में आज कोरोना को हराने के लिए जनता कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं राजस्थान में 31 मार्च तक लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान शहर का परकोटा क्षेत्र सूना नजर आया. शहर का टूरिस्ट एरिया और व्यस्ततम रहने वाली बड़ी चौपड़ पर वाहनों की आवाजाही ना के बराबर दिखी, हालांकि कुछ लोग आवश्यक सेवाओं के लिए जरूर घर से बाहर निकले.

जयपुर से संवाददाता अंकुर जाकड़

पढ़ें:राजस्थान लॉकडाउन: राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात

रविवार सुबह 7 बजे से देश में जिंदगी बचाने के लिए सबसे बड़ा अभियान शुरू हुआ. वहीं प्रदेश में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना वायरस के बढ़ते दुष्प्रभाव को रोकने के लिए 31 मार्च तक पूरी तरह लॉकडाउन के निर्देश दिए हैं, हालांकि इस दौरान अस्पताल, दवा दुकानों जैसी आवश्यक सेवाएं चलती रहेंगी.

इस लॉकडाउन के दौरान राजधानी के सबसे व्यस्ततम क्षेत्र में शामिल बड़ी चौपड़ पूरी तरह सूनी दिखी. इससे लगते हुए जौहरी बाजार, त्रिपोलिया बाजार और रामगंज बाजार में भी तमाम दुकानें बंद रही. वहीं क्षेत्र में मौजूद ध्वजाधीश गणेश मंदिर में अकेले पुजारी ने आरती करने के बाद पट बंद कर दिए, हालांकि कुछ लोग आवश्यक सेवाओं की पूर्ति के लिए घरों से बाहर निकले.

जयपुर शहर की तस्वीर

पढ़ें:जयपुर की सड़कों पर पसरा सन्नाटा, जनता कर्फ्यू और लॉकडाउन का दिख रहा बड़ा असर

इस दौरान बड़ी चौपड़ से गुजरते हुए अस्पताल में ड्यूटी देने जाते डॉक्टर ने ईटीवी भारत को जानकारी देते हुए बताया कि लोगों के संपर्क से ये फैल रहा है. ऐसे में इस जनता कर्फ्यू से संक्रमण सर्किल टूटेगा. वहीं उन्होंने दवाई और वैक्सीनेशन तैयार नहीं होने तक आम जनता को बचाव ही सुरक्षा का मंत्र दिया. बहरहाल, इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए लोगों का घरों में रहना बेहद जरूरी है. ऐसे में कहा जा सकता है कि कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के एलान की घोषणा हो चुकी है और उसे हराने के लिए आज लोग घरों में रहकर ही लड़ाई लड़ेंगे.

जयपुर शहर की तस्वीर

पढ़ें:कोरोना प्रकोप के चलते लॉक डाउन करने वाला देश का पहला राज्य बना राजस्थान, आवश्यक सेवाएं रहेंगी बहाल

बता दें कि अब तक पूरे भारत में कोरोना वायरस के 341 रोगी सामने आ चुके है. वहीं लोगों की मौत का आंकड़ा 6 हो गया है. वहीं राजस्थान की बात करें तो राजस्थान में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 25 हो गई है. जिसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 31 मार्च तक राजस्थान में लोकडाउन के आदेश जारी किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details