जयपुर.पूरे देश में आज कोरोना को हराने के लिए जनता कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं राजस्थान में 31 मार्च तक लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान शहर का परकोटा क्षेत्र सूना नजर आया. शहर का टूरिस्ट एरिया और व्यस्ततम रहने वाली बड़ी चौपड़ पर वाहनों की आवाजाही ना के बराबर दिखी, हालांकि कुछ लोग आवश्यक सेवाओं के लिए जरूर घर से बाहर निकले.
पढ़ें:राजस्थान लॉकडाउन: राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात
रविवार सुबह 7 बजे से देश में जिंदगी बचाने के लिए सबसे बड़ा अभियान शुरू हुआ. वहीं प्रदेश में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना वायरस के बढ़ते दुष्प्रभाव को रोकने के लिए 31 मार्च तक पूरी तरह लॉकडाउन के निर्देश दिए हैं, हालांकि इस दौरान अस्पताल, दवा दुकानों जैसी आवश्यक सेवाएं चलती रहेंगी.
इस लॉकडाउन के दौरान राजधानी के सबसे व्यस्ततम क्षेत्र में शामिल बड़ी चौपड़ पूरी तरह सूनी दिखी. इससे लगते हुए जौहरी बाजार, त्रिपोलिया बाजार और रामगंज बाजार में भी तमाम दुकानें बंद रही. वहीं क्षेत्र में मौजूद ध्वजाधीश गणेश मंदिर में अकेले पुजारी ने आरती करने के बाद पट बंद कर दिए, हालांकि कुछ लोग आवश्यक सेवाओं की पूर्ति के लिए घरों से बाहर निकले.