जयपुर.लंबे इंतजार के बाद आखिरकार जयपुर शहर भाजपा इकाई को अपना कार्यालय मिल ही गया. हांलाकि कार्यालय जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा के निवास स्थान परिसर में ही शामिल है लेकिन पार्टी पदाधिकारियों को बैठने और संगठन के काम करने के लिए एक छत मिल गई है. शर्मा ने सोमवार को पूरे धार्मिक विधिविधान के साथ कार्यालय का शुभारंभ किया.
खास बात यह भी है कि इससे पूर्व शहर भाजपा अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता और सुनील कोठारी अपने शहर कार्यालय का उद्घाटन ही नहीं कर पाए और घर से ही कार्यालय को चलाते रहे. जयपुर जिला अध्यक्ष राघव शर्मा का शहर भाजपा कार्यालय अब शांति पथ तिलक नगर जयपुर में होगा. कोरोना संक्रमण मुक्ति के विशेष पूजन के साथ भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के बाद कार्यालय का उद्घाटन हुआ.