जयपुर.नागरिकता संशोधन कानून को लेकर चल रहे विवाद के बीच जयपुर शहर भाजपा कार्यकर्ता आगामी 20 जनवरी तक शहर भर में कई कार्यक्रम आयोजित करेंगे. खासतौर पर आगामी 18 से 20 जनवरी तक जिले में भाजपा जन जागरण अभियान को तेजी से आगे बढ़ाएगी और इसके लिए पार्टी से जुड़े प्रत्येक कार्यकर्ताओं को अपने क्षेत्र में कम से कम 10-10 परिवारों से संपर्क करने के निर्देश दिए गए हैं.
शहर संगठन प्रभारी वासुदेव देवनानी और जयपुर शहर के नवनियुक्त भाजपा अध्यक्ष सुनील कोठारी की अध्यक्षता में हुई पहली भाजपा की समीक्षा बैठक में सभी दायित्ववान कार्यकर्ताओं को CAA को लेकर जागरूकता जगाने की जिम्मेदारी सौंपी गई.
भाजपा कार्यकर्ता आगामी 20 जनवरी तक करेंगे शहर भर में कई कार्यक्रम बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में जयपुर शहर संगठन प्रभारी वासुदेव देवनानी ने बताया कि राजधानी में 20 जनवरी तक कार्यकर्ता घर-घर संपर्क करेंगे और उसके बाद गोष्टी कार्यशाला और अन्य कार्यक्रमों के जरिए इस अभियान को आगे बढ़ाया जाएगा.
पढ़ें- कोटा : बर्थडे पार्टी के दौरान दो दोस्तों में कहासुनी खूनी खेल में बदली, चाकू के वार से कर दी हत्या
देवनानी के अनुसार पार्टी ने तय किया है कि जन जागरण अभियान के तहत 3 करोड़ लोगों तक देशभर में भाजपा पहुंचेगी और उन्हें नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जानकारी देगी. देवनानी ने कहा कि कांग्रेस सहित कई विपक्षी दल केंद्र सरकार के इस कदम का ना केवल विरोध कर रहे हैं बल्कि लोगों में इसको लेकर भ्रम भी फैला रहे हैं, जिसे दूर करने का काम भाजपा कार्यकर्ता करेंगे.