जयपुर. राजधानी के कानोता थाना इलाके में सोमवार को मामूली विवाद में एक पुलिसकर्मी ने अपने पड़ोसी की डंडो से पीट (Jaipur CID CB Constable Harass Neighbor) डाला. शोर सुनकर मौके पर पहुंचे अन्य लोगों ने झगड़ा शांत कराने का प्रयास किया. लेकिन कांस्टेबल साहब अपने पुलिसिया रौब में आ गए और पड़ोसी से मारपीट करते रहे. मामला थाने पहुंचने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से शिकायत दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
कानोता थानाधिकारी अरुण पुनिया ने बताया कि अरिहंत कॉलोनी में रहने वाले संतोष कुमार गुप्ता के घर के नीचे ही मेडिकल हॉल है. सीआईडीसीबी मुख्यालय में तैनात हेड कांस्टेबल सुरेश चौधरी अकसर अपने घर का कचरा गुप्ता के घर के सामने डालते और जलाते हैं. जिसे लेकर कई बार संतोष कुमार गुप्ता ने सुरेश सिंह चौधरी को ऐसा नहीं करनी की अपील भी की. बावजूद इसके चौधरी ने कचरा डालना बंद नहीं किया. हेड कांस्टेबल सुरेश चौधरी पुलिस में होने के चलते रौब झाड़ता और गुप्ता को धमकाता. सोमवार सुबह जब संतोष कुमार गुप्ता घर से नीचे आया तो हेड कांस्टेबल सुरेश चौधरी कचरा जलाता हुआ मिला. जिस पर संतोष कुमार गुप्ता ने फिर से हेड कांस्टेबल सुरेश चौधरी को टोका. इस दौरान दोनों के बीच में झगड़ा हो गया और आसपास रहने वाले लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करवाया.