राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CID क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, चित्तौड़गढ़ में 180 किलो से अधिक अफीम डोडा चूरा बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार - चित्तौड़गढ़ से अफीम बरामद

जयपुर की सीआईडी क्राइम ब्रांच ने चित्तौड़गढ़ में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जहां पुलिस ने उनके कब्जे से 180 किलो 500 ग्राम अफीम डोडा चूरा बरामद किया है.

जयपुर में अफीम बरामद, opium recovered in jaipur
चित्तौड़गढ़ में तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jul 11, 2021, 1:17 PM IST

Updated : Jul 11, 2021, 2:08 PM IST

जयपुर. पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच ने चित्तौड़गढ़ में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 180 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा चूरा बरामद किया है. साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.

पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच को मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हुई कि चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार थाना इलाके में मेड़ीखेड़ा गांव में शिवपुरा फाटक से चौगवड़ी जाने वाले रास्ते पर एक खेत में अवैध मादक पदार्थ रखा हुआ है. जिस पर पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम मुखबिर के जरिए मिली. सूचना के आधार पर गंगरार थाना पुलिस के सहयोग से सत्यनारायण जाट के खेत पर पहुंची.

180 किलो से अधिक अफीम डोडा चूरा बरामद...

जहां पर पुलिस ने दबिश देते हुए 9 कट्टों में भरा हुआ अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा चूरा बरामद किया. जिसका कुल वजन 180 किलो 500 ग्राम पाया गया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त सुरेश जाट और सत्यनारायण जाट को गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें-जयपुरः फर्जी फर्मो के जरिए 700 करोड़ रुपए के जारी किए बिल, 80 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी...तीन आरोपी गिरफ्तार

फिलहाल पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर दोनों आरोपियों से पूछताछ करना शुरू किया है. अवैध मादक पदार्थ राजस्थान के किन जिलों में सप्लाई किया जाना था और किन लोगों के माध्यम से सप्लाई किया जाना था, इन तमाम चीजों को लेकर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

Last Updated : Jul 11, 2021, 2:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details