राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CM गहलोत का बड़ा बयान, कहा - मिलावटखोरों को तो फांसी की सजा होनी चाहिए

बढ़ती मिलावटखोरी की घटनाओं को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर से बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि मिलावटखोरों को तो फांसी की सजा होनी चाहिए.

Those who commit adulteration should be hanged, jaipur news, अशोक गहलोत
मिलावटखोरी करने वालों को हो फांसी की सजा

By

Published : Dec 1, 2019, 5:40 PM IST

जयपुर. राजधानी के गोविंददेव जी मंदिर में रविवार को एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि मिलावटखोरी करने वालों को हो फांसी की सजा होनी चाहिए. वहीं उन्होंने कहा कि जो लोग लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करते हैं, उनके लिए कोई भी सजा कम है. सरकार इस पर चर्चा करेगी कि किस तरह से मिलावटखोरी को रोका जाए, चाहे मिलावट दवाई में हो, खाद्य सामग्री में हो या किसी और सामान में हो.

मिलावटखोरी करने वालों को हो फांसी की सजा

सीएम गहलोत ने कहा कि इसके पहले भी शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया था और हम विचार करेंगे कि इस अभियान को फिर योजनाबद्ध तरीके से शुरू करें. राइट टू हेल्थ को लेकर भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि यदि हम सब मिलकर प्रयास करें तो आने वाले वक्त में राइट टू हेल्थ संभव है. अधिकार होने से सरकार की ओर से लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जाएगी.

पढ़ेंःसीएम ने सरकारी स्कूल के बच्चों को बांटे गर्म कपड़े, कहा - समाज सेवा के लिए अन्य लोग भी आएं आगे

भगवान गोविंद देव जी के जो भोग चढ़ाते हैं वह भी शुद्ध है या नहीं, पता नहीं

इस कार्यक्रम में मुख्य सचेतक महेश जोशी ने मिलावटखोरी को लेकर भी बयान दिया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मौजूदगी में मुख्य सचेतक में जोशी ने कहा कि एक बड़ी समस्या मिलावट को लेकर भी है. अखबारों में भी अधिकतर पेजों पर मिलावटखोरी की खबरें छपती है. जोशी ने कहा कि गोविंद देव जी के हम लोग प्रसाद चढ़ाते हैं, वह भी शुद्ध है या मिलावटी है, इसका भी कुछ पता नहीं. जोशी ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि ऐसा कोई निर्देश प्रशासन दें या कोई ऐसा कोई कदम उठाए ताकि मिलावटखोरी को रोका जा सके.

हाल ही में मिलावटखोरी के खिलाफ हुई बड़ी कार्रवाई

  • 17 नवंबर को जयपुर ग्रामीण पुलिस ने 150 किलो मिलावटी मावा और 500 लीटर मिलावटी दूध जब कर नष्ट कराया था.
  • 18 नवंबर को झोटवाड़ा में 550 किलो मिलावटी पनीर पकड़ा गया था.
  • 25 नवंबर को बस्सी में नकली मसाला फैक्ट्री पकड़ी जहां कपड़े की रंगाई में काम आने वाले कलर से नकली मसाला बनाया जा रहा था. यहां पर कार्रवाई कर 80 क्विंटल हल्दी, 18 क्विंटल मिर्ची, 4.5 क्विंटल गरम मसाला और 7.5 क्विंटल गेहूं की चापड़ जब्त की थी.
  • 28 नवंबर को मालवीय नगर पुलिस ने 300 किलो मिलावटी पनीर पकड़ा था.
  • 30 नवंबर को पुलिस ने नकली तेल की फैक्ट्री पकड़ी थी यहां से 500 नकली तेल के पीपे जब्त किए थे और यह तेल ब्रांडेड कंपनियों के नाम से बेचा जा रहा था, विश्वकर्मा पुलिस ने बढ़ारना में यह कार्रवाई की थी.
  • 30 नवंबर में करधनी में भी पुलिस ने 250 किलो सिंथेटिक पनीर पकड़ा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details