राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर सेंट्रल जेल में 44 और जयपुर डिस्ट्रिक्ट जेल में 148 कैदी कोरोना संक्रमित - 148 कैदी कोरोना पॉजिटिव

जयपुर सेंट्रल जेल और जयपुर डिस्ट्रिक्ट जेल में कोरोना विस्फोट होने के बाद जेल प्रशासन पूरा एहतियात बरत रहा है. जयपुर डिस्ट्रिक्ट जेल में अब तक 148 कैदी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं.

jaipur central jail  jaipur district jail  जयपुर की खबर
जेल में 148 कैदी हुए कोरोना संक्रमित

By

Published : May 22, 2020, 1:11 PM IST

जयपुर.जयपुर सेंट्रल जेल और जयपुर डिस्ट्रिक्ट जेल में कैदियों के कोरोना संक्रमित मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. गुरुवार देर रात आई रिपोर्ट में जयपुर सेंट्रल जेल में 8 तो वहीं जयपुर डिस्ट्रिक्ट जेल में 3 कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

जेल में 148 कैदी हुए कोरोना संक्रमित

फिलहाल जिन कैदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हो रही है. उन तमाम कैदियों के सैंपल पूर्व में लिए गए थे और उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया था. इसके साथ ही पॉजिटिव पाए गए तमाम कैदियों का जेल में बनाए गए कोविड वार्ड में इलाज जारी है. जहां पर चिकित्सकों की टीम लगातार कैदियों के स्वास्थ्य पर निगरानी रखे हुए हैं.

यह भी पढ़ेंःयूपी सरकार को 36 लाख की बिल भेजने पर बोले परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, कहा- झूठ की राजनीति कर रही बीजेपी

जयपुर सेंट्रल जेल और जयपुर डिस्ट्रिक्ट जेल में कोरोना विस्फोट होने के बाद जेल प्रशासन द्वारा पूरा एहतियात बरता जा रहा है. यदि बात की जाए जयपुर डिस्ट्रिक्ट जेल की तो गुरुवार देर रात तक 148 कैदी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं. इसके साथ ही जयपुर सेंट्रल जेल में गुरुवार देर रात तक 44 कैदी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं.

जयपुर जेल में ही बनाए गए कोविड वार्ड में सभी कैदियों का इलाज किया जा रहा है. इसके साथ ही जिन कैदियों की जांच रिपोर्ट अभी तक प्राप्त नहीं हुई है, उन्हें दूसरे कैदियों से बिल्कुल अलग ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. जहां पर चिकित्सकों की टीम उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. इसके साथ ही जेल के तमाम वार्ड को दिन में दो बार सेनेटाइज करने का काम भी किया जा रहा है. कैदियों के साथ ही जेल कर्मचारियों के स्वास्थ्य का भी लगातार परीक्षण किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details