राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा 2018 के अभ्यर्थी

जयपुर में स्कूल व्यख्याता भर्ती परीक्षा 2018 की तिथि को आगे बढ़ाने की मांग को लेकर युवा हल्ला बोल के बैनर तले अभ्यर्थियों ने शनिवार से राजस्थान विश्विद्यालय के मुख्य द्वार पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है.

Candidates of School Accountability Recruitment Exam 2018 sitting on indefinite strike, jaipur news, जयपुर न्यूज
अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे स्कूल व्यखायता भर्ती परीक्षा 2018 के अभ्यर्थी

By

Published : Nov 30, 2019, 8:18 PM IST

जयपुर. स्कूल व्यख्याता भर्ती परीक्षा 2018 की तिथि को आगे बढ़ाने की मांग को लेकर युवा हल्ला बोल के बैनर तले अभ्यर्थियों ने धरना शुरू कर दिया. बता दें कि अभ्यर्थियों ने मांग की है कि परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाया जाए साथ ही पदों को 5 हजार से 10 हजार किया जाए साथ ही बाहरी राज्यों के कोटे को भी कम किया जाए.

अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे स्कूल व्यखायता भर्ती परीक्षा 2018 के अभ्यर्थी

वहीं अभ्यर्थियों ने कहा कि जब तक तिथि नहीं बढ़ाई जाती तब तक धरना जारी रहेगा. वहीं कोचिंग संस्थाओं द्वारा अभियर्थियों को तिथि आगे बढ़वाने को लेकर भड़काए जाने की बात को नकारते हुए युवा हल्ला बोल के अध्यक्ष ईरा बोस ने कहा कि ऐसा कोई भी अभ्यर्थी नहीं है जो कोचिंग संस्था के कहने पर धरने पर बैठा है सबकी जायज मांग है.

पढ़ेंःजैसलमेरः मोहनगढ़ के नहरी किसानों का बैंकों के खिलाफ धरना प्रदर्शन, लगाया सौतेला व्यवहार का आरोप

बता दे कि स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा 2018 की तिथि में दो बार संशोधन हो चुका है और ये परीक्षा जनवरी में होनी है, लेकिन अब इस तिथि को भी आगे बढ़ाने की मांग अभ्यर्थियों द्वारा की जा रही है. वहीं अभ्यर्थियों का कहना है कि डेढ़ लाख अभ्यर्थी ऐसे है जिन्होंने एमबीसी और ईडब्ल्यूएस आरक्षण में हुए संशोधन के बाद आवेदन किया है, इसलिए उन्हें पढ़ने का मौका नहीं मिल पाया है. इस भर्ती में 5 हजार पदों पर भर्ती होनी है जिसके लिए लाखों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details