राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

REET के बाद अब इस भर्ती परीक्षा की तिथि बढ़ाने की मांग, अभ्यर्थियों ने दिया धरना - जयपुर कॉलेज शिक्षा विभाग

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने कॉलेज शिक्षा विभाग में सहायक आचार्य (असिस्टेंट प्रोफेसर) के पद पर भर्ती के लिए बुधवार को सिलेबस जारी किया है. जबकि, परीक्षा की तिथि पहले ही तय कर दी गई. इसका अब रिसर्च विद्यार्थी विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि इस बार सिलेबस 25 फीसदी बढ़ा दिया गया है. इससे उन्हें तैयारी के लिए पर्याप्त समय नहीं मिलेगा.

rajasthan recruitment exam 2021, rajasthan college education
इस भर्ती परीक्षा की तिथि बढ़ाने की मांग...

By

Published : Jan 21, 2021, 5:05 PM IST

जयपुर.कॉलेज शिक्षा विभाग में सहायक आचार्य भर्ती परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग अब तेज होने लगी है. इस मांग को लेकर आज शोध विद्यार्थियों ने राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार के पास धरना दिया और विरोध प्रदर्शन किया. पिछले दिनों आरपीएससी की ओर से सहायक आचार्य पदों के लिए 4 अप्रैल से 2 मई तक दो चरण में परीक्षा की तिथि तय की गई थी. जबकि, परीक्षा तिथि जारी करने से पहले परीक्षा का सिलेबस तक जारी नहीं किया गया था. अब बुधवार को सिलेबस जारी किया गया तो कोर्स में 25 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी गई है. अब इसका विरोध तेज हो गया है और शोध छात्र धरने पर बैठ गए हैं.

सहायक आचार्य भर्ती परीक्षा की तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने दिया धरना...

शोध छात्र सज्जन सैनी का कहना है कि 21 दिसंबर 2020 से 31 दिसंबर 2020 तक आरपीएससी ने कॉलेज शिक्षा विभाग में सहायक आचार्य पद के लिए आवेदन लिए थे. जिसकी परीक्षा 4 अप्रैल 2021 से 2 मई 2021 तक होनी है. इसके लिए बुधवार को आरपीएससी ने सिलेबस जारी किया है. जिसमें करीब 25 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. ऐसे में समय कम होने से अभ्यर्थी समुचित तैयारी नहीं कर पाएंगे. उनका यह भी कहना है कि 2013 के बाद राजस्थान में सेट परीक्षा का आयोजन नहीं हुआ है, जो सहायक आचार्य भर्ती की योग्यता में शामिल है. इसलिए वे सेट परीक्षा करवाने की भी मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि परीक्षा तिथि बढ़ाने, सीट बढ़ाने और सेट का आयोजन करवाने की तीन सूत्रीय मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया गया है.

पढ़ें:REET 2021: राजस्थान जैन युवा महासभा ने CM गहलोत को लिखा पत्र, तिथि बदलने की मांग

अभ्यर्थी कविता का कहना है कि 20 जनवरी की रात को जो सिलेबस जारी किया गया है, वह काफी विस्तृत है. पहले के मुकाबले सिलेबस भी 25 फीसदी बढ़ा दिया गया है. जबकि, अभ्यर्थियों के पास तैयारी के लिए महज दो महीने का ही समय है. वहीं, रिसर्च स्कॉलर उदय सिंह का कहना है कि छह साल बाद भर्ती निकली है. जबकि, पदों की संख्या 918 ही है. सरकार ने जो 90 नए कॉलेज खोले हैं. उनके पदों को भी इस भर्ती में शामिल किया जाए.

इन अभ्यर्थियों का यह भी कहना है कि करीब छह साल बाद सहायक आचार्य के पद पर भर्ती हो रही है. ऐसे में परीक्षार्थियों को तैयारी के लिए कम से कम छह महीने का समय दिया जाए. इसके साथ ही उनका यह भी कहना है कि सरकार ने 90 नए कॉलेज खोले हैं. उनके हिसाब से पदों में भी बढ़ोतरी की जाए और सेट परीक्षा का आयोजन करवाया जाए. ताकि सभी रिसर्च स्कॉलर को फायदा मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details