जयपुर. मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने समस्त विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिवाें, प्रमुख शासन सचिवाें एवं शासन सचिवों को बजट घोषणाओं को समयबद्ध एवं त्वरित क्रियान्वयन के निर्देश दिये हैं.
सीएस निरंजन आर्य सोमवार को शासन सचिवालय में मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं को समयबद्ध एवं त्वरित क्रियान्वयन के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा कर रहे थे. उन्हाेंने विभागों को निर्देश देते हुए कहा कि बजट घोषणाओं को पूर्ण करने के लिए माइल स्टोन निर्धारित करते हुए कार्यवाही प्रारंभ करें. श्री आर्य ने बजट घोषणाओं को पूरा करने के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा भी की. बैठक में वित्त विभाग के प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोड़ा ने बताया कि अब तक 20 से अधिक बजट घोषणाएं पूर्ण की जा चुकी हैं और शेष पर कार्य प्रारंभ दिया गया है.