राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बजट घोषणाओं को समयबद्ध और त्वरित क्रियान्वयन हो : मुख्य सचिव - मुख्य सचिव निरंजन आर्य

मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने समस्त विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिवाें, प्रमुख शासन सचिवाें एवं शासन सचिवों को बजट घोषणाओं को समयबद्ध एवं त्वरित क्रियान्वयन के निर्देश दिये हैं.

jaipur latest hindi news,  rajasthan latest hindi news
बजट घोषणाओं को समयबद्ध और त्वरित क्रियान्वयन हो

By

Published : Mar 23, 2021, 9:00 AM IST

जयपुर. मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने समस्त विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिवाें, प्रमुख शासन सचिवाें एवं शासन सचिवों को बजट घोषणाओं को समयबद्ध एवं त्वरित क्रियान्वयन के निर्देश दिये हैं.

सीएस निरंजन आर्य सोमवार को शासन सचिवालय में मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं को समयबद्ध एवं त्वरित क्रियान्वयन के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा कर रहे थे. उन्हाेंने विभागों को निर्देश देते हुए कहा कि बजट घोषणाओं को पूर्ण करने के लिए माइल स्टोन निर्धारित करते हुए कार्यवाही प्रारंभ करें. श्री आर्य ने बजट घोषणाओं को पूरा करने के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा भी की. बैठक में वित्त विभाग के प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोड़ा ने बताया कि अब तक 20 से अधिक बजट घोषणाएं पूर्ण की जा चुकी हैं और शेष पर कार्य प्रारंभ दिया गया है.

पढ़ें:सोशल मीडिया पर एक्टिव राजनेता, फॉलोअर्स भी हैं जनाधार का एक पैमाना

बैठक में समस्त विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख शासन सचिव एवं शासन सचिव सहित वरिष्ठ अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुडे़ हुए थे. बता दें कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा की क्रियान्वयन को लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक की, जो हर महीने विभाग वाद समीक्षा करती है. साथ ही, आवश्यक दिशा निर्देश भी देती है. प्रदेश की गहलोत सरकार द्वारा जारी 2020-21 के बजट के बाद यह पहली बैठक थी, जिसमें मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने सभी विभागों के अधिकारियों को बजट की क्रियान्वयन समय बंद और चरणबद्ध तरीके से करने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details