राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रेल यात्रियों को बड़ी सौगात : जयपुर-बोरीवली-जयपुर स्पेशल रेल सेवा का होगा संचालन - jaipur borivali jaipur special train

राजधानी में रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए जयपुर-बोरीवली-जयपुर स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है. साथ ही ओखा-जयपुर-ओखा एक्सप्रेस में एक थर्ड एसी डिब्बे की स्थाई बढ़ोतरी की है. ऐसे में स्पेशल रेल सेवा के संचालन से यात्रियों को काफी राहत और सुविधाएं मिलेगी.

jaipur news , जयपुर समाचार

By

Published : Nov 3, 2019, 4:06 AM IST

जयपुर.राजधानी में रेलवे प्रशासन ने एक बार फिर से यात्रियों को बड़ी सौगात दी है. रेलवे प्रशासन की ओर से ज्यादा यात्री भार को देखते हुए जयपुर-बोरीवली-जयपुर स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है. जहां एक तरफ रेलवे में एडवांस टिकट बुकिंग के चलते वेटिंग लिस्ट लंबी होने से यात्रियों का टिकट कंफर्म होना भी मुश्किल हो रहा है. ऐसे में स्पेशल रेल सेवा के संचालन से यात्रियों को काफी राहत और सुविधाएं मिलेगी.

स्पेशल रेल सेवा का होगा संचालन

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 09751 जयपुर-बोरीवली स्पेशल रेल सेवा 3 नवंबर को जयपुर से 15:30 बजे रवाना होकर 4 नवंबर को 14:30 बजे बोरीवली पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 09752 बोरीवली-जयपुर स्पेशल रेलसेवा 5 नवंबर को बोरीवली से 00:25 बजे रवाना होकर 5 नवंबर को 22:00 बजे जयपुर पहुंचेगी.

पढ़ेंः ऑपरेशन क्लीन स्वीप : दो तस्कर 11 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार

यह स्पेशल रेल सेवा वाया अजमेर, रानी, मेहसाणा, वडोदरा, वलसाड और सूरत होकर संचालित की जाएगी. इस रेलगाड़ी में 3 सेकंड एसी, 5 थर्ड एसी, 6 द्वितीय शयनयान, 2 साधारण श्रेणी और 2 पावर कार डिब्बों सहित कुल 18 डिब्बे होंगे.

ओखा-जयपुर-ओखा एक्सप्रेस में डिब्बों की बढ़ोतरीः

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए ओखा-जयपुर-ओखा एक्सप्रेस में एक थर्ड एसी डिब्बे की स्थाई बढ़ोतरी की है. गाड़ी संख्या 19573/19574 ओखा-जयपुर-ओखा एक्सप्रेस में ओखा से 4 नवंबर से और जयपुर से 5 नवंबर से एक थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की स्थाई बढ़ोतरी की गई है. इस बढ़ोतरी से गाड़ी के मुख्य मार्ग राजकोट, आबूरोड, मारवाड़ जंक्शन, अजमेर और अन्य कई स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी की 64 बर्थ अधिक उपलब्ध होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details