जयपुर.राजधानी में रेलवे प्रशासन ने एक बार फिर से यात्रियों को बड़ी सौगात दी है. रेलवे प्रशासन की ओर से ज्यादा यात्री भार को देखते हुए जयपुर-बोरीवली-जयपुर स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है. जहां एक तरफ रेलवे में एडवांस टिकट बुकिंग के चलते वेटिंग लिस्ट लंबी होने से यात्रियों का टिकट कंफर्म होना भी मुश्किल हो रहा है. ऐसे में स्पेशल रेल सेवा के संचालन से यात्रियों को काफी राहत और सुविधाएं मिलेगी.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 09751 जयपुर-बोरीवली स्पेशल रेल सेवा 3 नवंबर को जयपुर से 15:30 बजे रवाना होकर 4 नवंबर को 14:30 बजे बोरीवली पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 09752 बोरीवली-जयपुर स्पेशल रेलसेवा 5 नवंबर को बोरीवली से 00:25 बजे रवाना होकर 5 नवंबर को 22:00 बजे जयपुर पहुंचेगी.
पढ़ेंः ऑपरेशन क्लीन स्वीप : दो तस्कर 11 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार