जयपुर. राजधानी जयपुर में 13 दिसंबर 2008 को हुए सीरियल बम ब्लास्ट को लेकर स्पेशल कोर्ट ने 4 आतंकियों को दोषी करार दिया है. जिसके बाद आरोपी पक्ष के वकील पैकर फारूख ने कहा है, कि जयपुर पुलिस ने इस पूरे प्रकरण में फर्जी सबूत पेश किए हैं और अब वो न्याय के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे.
बचाव पक्ष के वकील का फर्जी सबूत पेश करने का आरोप पैकर फारूख का कहना है, कि जयपुर पुलिस की ओर से सीरियल बम ब्लास्ट में इस्तेमाल की गई जिन साइकिल को लेकर दस्तावेज पेश किए गए हैं, वो तमाम दस्तावेज फर्जी हैं.
पढ़ेंःजयपुर सीरियल बम ब्लास्ट में 11 साल बाद 4 आतंकी दोषी करार...
इसके साथ ही पैकर फारुख ने कहा, कि जयपुर पुलिस ने जिन 1200 से ज्यादा गवाहों के बयान दर्ज किए हैं, उनमें से किसी ने भी आरोपियों को घटनास्थल पर साइकिल रखते हुए नहीं देखा है. इसके साथ ही जिन लोगों को दोषी करार दिया गया है, उनके घटना वाले दिन जयपुर में उपस्थित होने के कोई ठोस सबूत भी पुलिस के पास नहीं है. इन तमाम दलीलों के बाद पैकर फारुख ने अब हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने की बात कही है.