जयपुर. राजधानी जयपुर के शैल्बी अस्पताल के आईसीयू में महिला मरीज के साथ दुष्कर्म के मामले में आज भाजपा नेताओं ने अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने अस्पताल जैसी जगह पर इस तरह के अमानवीय कृत्य को लेकर अपना कड़ा विरोध दर्ज करवाया.
आईसीयू में महिला से दुष्कर्म मामले में भाजपा ने शैल्बी अस्पताल के बाहर किया प्रदर्शन - भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
जयपुर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने शैल्बी अस्पताल के आईसीयू में महिला के साथ दुष्कर्म मामले में अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने आरोपी नर्सिंगकर्मी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की.
दरअसल शैल्बी अस्पताल में नर्सिंगकर्मी खुशीराम गुर्जर ने अस्पताल के आईसीयू में भर्ती महिला के साथ दुष्कर्म किया. मामला सामने आने के बाद पुलिस की ओर से आरोपी नर्सिंगकर्मी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. ऐसे में भाजपा नेताओं की ओर से आज अस्पताल में प्रदर्शन किया गया. इस मौके पर झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के पार्षद और कार्यकर्ता मौजूद रहे और अस्पताल में इस तरह की घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भी काफी रोष नजर आया और आरोपी नर्सिंग कर्मचारी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की.
महिला मरीज से इस तरह की बदसलूकी करने का मामला लोकसभा में भी उठा. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और सांसद हनुमान बेनीवाल ने शैल्बी अस्पताल का लाइसेंस निरस्त करने की मांग की है.