जयपुर.केंद्रीय कृषि कानून को लेकर चल रहे सियासी उबाल के बीच भाजपा 25 दिसंबर को प्रदेश भर में किसान सम्मेलन का आयोजन करेगी. पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर होने वाले इस आयोजनों में प्रमुख नेता अलग-अलग स्थानों पर संबोधित करेंगे. प्रदेश भाजपा मुख्यालय में इन किसान सम्मेलनों को लेकर मंगलवार को जयपुर शहर और देहात के बैठक हुई. जिसमें भाजपा कार्यकर्ता और प्रमुख नेता शामिल रहे.
इस सम्मेलनों में प्रमुख नेता अलग-अलग स्थानों पर संबोधित करेंगे... प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर मिश्रा और प्रदेश महामंत्री व विधायक मदन दिलावर ने बैठक को संबोधित किया. दिलावर ने बताया कि स्वर्गीय वाजपेयी की जयंती को बीजेपी सुशासन दिवस के रूप में मनाएगा. इस बार मंडल स्तर पर किसान सम्मेलन का भी आयोजन होगा. इस दिन भाजपा नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन भी लाइव सुनेंगे.
पढ़ें:उदयपुर: सांसद अर्जुन लाल मीणा ने लगाई चौपाल, किसानों को कृषि कानून के बारे में दी जानकारी
यह नेता इन स्थानों पर किसान सम्मेलन को करेंगे संबोधित...
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया-आमेर, पूर्व मुख्यमंत्री राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे -धौलपुर, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री वी सतीश-बस्सी, राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव अलवर के खैरथल, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया उदयपुर के गिरवा, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जैसलमेर, अर्जुन राम मेघवाल बीकानेर के रावतसर और कैलाश चौधरी बाड़मेर के बायतु में किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
वहीं, प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ चूरू, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर नागौर के नावा,प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर जयपुर के दूदू, भजन लाल शर्मा जोधपुर के बिलाड़ा, सुशील कटारा राजसमंद, प्रदेश उपाध्यक्ष माधोराम चौधरी चूरू के सुजानगढ़, सांसद सीपी जोशी प्रतापगढ़ के छोटी सादड़ी, हेमराज मीणा उदयपुर के खेरवाड़ा, मुकेश दाधीच, भरतपुर के कुम्हेर, किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हरिराम रींडवा दांतारामगढ़ में होने वाले किसान सम्मेलन में शामिल होकर उसे संबोधित करेंगे.