जयपुर.जब कोई युवा नशे की गिरफ्त में आ जाता है तो फिर नशे की पूर्ति के लिए वह कुछ भी करने को तैयार हो जाता है. नशे की जद में आए युवा नशे की पूर्ति के लिए अपराध की दुनिया में कदम रख देते हैं और एक बार अपराध की दुनिया में घुसने के बाद वापस बाहर नहीं निकल सकते. राजधानी के शिप्रा पथ थाने में एक ऐसा ही प्रकरण सामने आया. जहां नशे की पूर्ति के लिए एक युवा ने बाइक चोरी करने की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया. शिप्रापथ थाना इलाके में लगातार बढ़ती वाहन चोरी की वारदातों पर लगाम लगाने के लिए थाने में तैनात कांस्टेबल मनोज मीणा को वाहन चोरों को दबोचने की जिम्मेदारी सौंपी गई.
पढ़ें- नई पहलः संदिग्ध लोगों का रिकॉर्ड रखेगी जोधपुर पुलिस, वारदातों को खोलने में होगी आसानी
कांस्टेबल को देख भागने लगा बाइक चोर
कांस्टेबल मनोज मीणा को उस जगह पर तैनात किया गया, जहां से सबसे ज्यादा बाइक चोरी हो रही थी. इस दौरान एक युवक की गतिविधि संदिग्ध होने पर जब मनोज मीणा ने युवक की गतिविधियों को नोटिस किया तो पाया कि उसने एक बाइक का लॉक खोला और उसे ले जाने का प्रयास किया, लेकिन बाइक के टायर पर व्हील लॉक होने के चलते वह बाइक को नहीं ले जा सका. जिस पर उस युवक ने दूसरी बाइक का लॉक खोला और उसे ले जाने लगा. ये पूरा वाक्या लैंडस्केप पार्क इलाके का था. इस पर जब कांस्टेबल मनोज मीणा ने उस युवक को रोकने का प्रयास किया तो युवक वहां से भाग निकला.