जयपुर. राजधानी जयपुर के करणी विहार थाना इलाके में हस्तिना नगर स्थित एक फ्लैट में चोरों ने (Bike Theft Gang in Jaipur) बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. फ्लैट की पार्किंग में खड़ी बाइक को चोरों ने कुछ सेकंड में ही लॉक तोड़कर चोरी कर लिया.
करणी विहार थाना अधिकारी जय सिंह बसेरा के मुताबिक पीड़ित हिमांशु सैनी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि 22 जून की रात 2:00 बजे चोर बड़ी आसानी से डेढ़ लाख रुपए कीमत की बाइक का हाई सिक्योरिटी लॉक तोड़कर चोरी कर ले गए. पीड़ित ने रात को पार्किंग में बाइक खड़ी की थी. सुबह जब बाइक देखी तो बाइक गायब मिली. इसके बाद पीड़ित ने पार्किंग में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे, तो उसमें बाइक चोरी की वारदात CCTV Footage of Bike Theft) सामने आई. जिसके बाद पीड़ित ने करणी विहार थाने पहुंच कर चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई.
फ्लैट की पार्किंग में खड़ी बाइक चोरी... पीड़ित के मुताबिक दो चोर बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. एक युवक बाहर खड़ा था, तो दूसरा लॉक तोड़कर बाइक को पार्किंग से निकाल रहा था. इस दौरान सभी लोग गहरी नींद में सो रहे थे. चोर बड़े शातिराना तरीके से केवल 30 सेकंड में ही बाइक का हाई सिक्योरिटी लॉक तोड़कर चोरी कर ले गए. पीड़ित की रिपोर्ट के मुताबिक बाइक में हाई सिक्योरिटी लॉक था और रिमोट सेंसर भी लगा हुआ था.
पढ़ें :Deadly Attack in Kota : पुरानी रंजिश में युवक पर जानलेवा हमला, घटना CCTV कैमरे में कैद...तीन गिरफ्तार
बाइक का लॉक दूसरी चाबी से नहीं खोला जा सकता था, लेकिन चोरों ने अपने शातिराना दिमाग से लॉक तोड़ लिया. पुलिस ने पार्किंग में लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेज जुटाए हैं. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए डीसीपी वेस्ट ऋचा तोमर के निर्देशन में स्पेशल टीम का गठन किया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है.