जयपुर.आयुष्मान भारत महात्मा गांधी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत जल्द ही नई बीमा कंपनी को चिकित्सा विभाग टेंडर देने जा रही है. जिसे लेकर प्रदेश चिकित्सा मंत्री ने कहा है कि इस बार जो टेंडर दिया जाएगा उस में पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी.
दरअसल 13 दिसंबर से ही नई सेवा प्रदाता कंपनी को स्वास्थ्य बीमा का काम दिया जाना था. लेकिन समय पर टेंडर नहीं होने के चलते पुरानी कंपनी का कार्यकाल 31 मार्च तक बढ़ा दिया गया है. हालांकि इस दौरान जैसे ही विभाग नई बीमा कंपनी के साथ एमओयू साइन करेगी पुरानी कंपनी का कार्यकाल खत्म हो जाएगा. इस मामले को लेकर प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा है कि इस बार पूरी पारदर्शिता के साथ बीमा कंपनी को टेंडर जारी किया जाएगा.