जयपुर.बहुजन समाज पार्टी से कांग्रेस में शामिल हुए 6 विधायकों की प्राथमिक सदस्यता संगठन को अभी नही तय किया गया है, लेकिन कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि इन विधायकों को संगठन प्रशासन में पूरा मान और सम्मान दिया जाएगा.
बसपा से कांग्रेस में आए विधायकों को सत्ता संगठन में मिलेगा पूरा सम्मान वहीं मुख्यमंत्री की मौजूदगी में हुई इस मुलाकात के दौरान विधायक जोगिंदर सिंह आवारा राजेंद्र गुड्डा, वाजिब अली, लाखन सिंह मीणा सहित पांच विधायक मौजूद रहे. इस दौरान सत्तार संगठन में इनकी भागीदारी को लेकर भी चर्चा हुई. वहीं इनकी प्राथमिक सदस्यता को लेकर भी बातचीत होना बताया जा रहा है. बैठक के दौरान ही इन विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्र में निकायों से जुड़े कुछ प्रत्याशियों के नाम भी दिए जिसे कांग्रेस द्वारा अपना प्रत्याशी बनाए जाने पर सहमति बनी.
पढ़ेंःबच्चों का अनूठा स्कूल बैंक ; स्टूडेंट्स को मिलेगा 'शिक्षा' का लोन, मैनेजर भी उनका अपना ही
वहीं पीसीसी चीफ और पार्टी प्रदेश प्रभारी ने इन विधायकों को अपने अपने क्षेत्र में निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रत्याशियों के प्रचार में जुटने को कहा. हालांकि अविनाश पांडे से जब इन विधायकों की प्राथमिक सदस्यता को लेकर दोबारा सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह हमारे परिवार के अंदर का मामला है और मुख्यमंत्री के साथ-साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी आपस में चर्चा कर इसका समाधान भी कर लेगी. वहीं इस मुलाकात के बाद यह विधायक भी खासे उत्साहित दिखे और सत्ता और संगठन की ओर से जिम्मेदारी मिलने पर उसे सहर्ष उठाने की बात भी कहते नजर आए.
पढ़ेंःबिजली चोरी को लेकर जयपुर डिस्कॉम सख्त, 5 महीने में पकड़े 28 हजार से ज्यादा मामले, 23 करोड़ रुपए का वसूला जुर्माना
सोनिया गांधी से ली थी 6 विधायकों के कांग्रेस में शामिल की अनुमति
पांडे के अनुसार बसपा के सभी 6 विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने की अनुमति कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी से मिली थी. लिहाजा अब यह विधायक कांग्रेस परिवार के ही अंग है. रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ सचिन पायलट की मौजूदगी में इन विधायकों की प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे से हुई चर्चा के बाद पांडे ने मीडिया को यह बात कही.