राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

एएएस द्वारा इनिशिएटिव 'अप्रोच ग्राम' का हुआ उद्घाटन, मेयर विष्णु लाटा ने किया लॉन्च - जयपुर अप्रोच ग्राम का उद्घाटन

जयपुर में डिसेबिलिटी से प्रभावित बच्चों के लिए 'अप्रोच ग्राम' को लॉन्च किया गया है. इसमें ऑटिज्म से पीड़ित बच्चों को इंटेलेक्चुअल और डेवलपमेंट के लिए बड़ों के साथ एक शांत और फ्रेंडली माहौल देने की कोशिश की जाएगी. इस दौरान पीड़ित बच्चों के साथ डॉक्टर की टीम भी रहेगी.

jaipur news, autism society, जयपुर समाचार, अप्रोच ग्राम का उद्घाटन

By

Published : Sep 29, 2019, 9:45 AM IST

जयपुर. राजधानी के इंद्रलोक सभागार में अप्रोच ऑटिज्म सोसाइटी ने अनोखे प्रयास के तहत 'अप्रोच ग्राम' का उद्घाटन किया. इसे नगर निगम के मेयर विष्णु लाटा ने लॉन्च किया. यह प्रयास ऑटिज्म बीमारी से पीड़ित बच्चों के लिए किया गया है. यहां डिसेबिलिटी से प्रभावित बच्चों को अप्रोच ग्राम के जरिए ऑटिज्म, इंटेलेक्चुअल और डेवलपमेंट के लिए बड़ों के साथ एक शांत और फ्रेंडली माहौल देने की कोशिश की जाएगी.

ऑटिज्म सोसाइट ने किया इनिशिएटिव 'अप्रोच ग्राम' का उद्घाटन

बता दें कि अप्रोच ग्राम के जरिए एक ऐसी रेजिडेंशियल सोसायटी का निर्माण किया जा रहा है. जहां पेरेंट्स अपने ऑटिज्म प्रभावित बच्चों के साथ रह सके. यहां पेरेंट्स के साथ बच्चा सोसाइटी में मौजूद डॉक्टर, वॉलिंटियर्स, ट्रेनर्स, थैरेपिस्ट और दूसरे पेरेंट्स की देखरेख और उसी वातावरण में रह सकेंगे. इस दौरान कार्यक्रम में 'कौन बनेगा करोड़पति' के विजेता और सोसाइटी की फाउंडर मेंबर अर्पिता यादव ने भी अपने संघर्ष और सफलता की कहानी बयां की.

यह भी पढ़ें- कलयुगी बेटाः जमीन और रुपए हड़पने के चक्कर में बेटे ने रच दी पिता की मौत की झूठी कहानी, खबर पढ़ने के बाद पिता ने गांव में फोन किया तो खुला मामला

इस मौके पर मेयर विष्णु लाटा ने कहा कि इंटेलेक्चुअल, डेवलपमेंट, डिसेबिलिटी और ऑटिज्म एक ऐसा विषय है जिस पर ज्यादा चर्चा नहीं की जाती है. अप्रोच आटिज्म सोसाइटी के इस कार्यक्रम में शामिल होकर उन्हें एक चीज का अनुभव किया है कि माता-पिता अगर चाहे तो अपने बच्चे के लिए एक मजबूत नीव खड़ी करने का अथक प्रयास कर सकते हैं. जयपुर में इस तरह के प्रयास पर कार्य किया जा रहा है और हम आगे आने वाली पीढ़ी के लिए ऐसी दुनिया का निर्माण कर रहे हैं, जहां किसी भी कमी की वजह से कोई भी बच्चा अपने आप को कम नहीं समझेगा.

यह भी पढ़ें-प्रतापगढ़ के धरियावद में पोषण मेले का हुआ आयोजन

इस मौके पर बॉलीवुड सिंगर मनमीत सिंह ने भी संगीत की प्रस्तुतियां दी. जिसमें 'मैं कभी बतलाता नहीं पर, अंधेरे से डरता हूं, जैसे गानों से दर्शक भावुक हो गए. कार्यक्रम में तस्वीरों के जरिए ऑटिज्म प्रभावित बच्चों के जीवन से जुड़े भाव भी दर्शाए गए. वहीं कार्यक्रम में ऑटिज्म सोसायटी की वाइस प्रेसिडेंट रेवा सुदीप, सेक्रेटरी अनुराग श्रीवास्तव, गरिमा श्रीवास्तव और सोसाइटी की कोर मेंबर की टीम मौजूद रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details