राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

खबर का असर: सहायक अभियंता भर्ती की मुख्य परीक्षा की तिथि आगे बढ़ी, अब 3 से 5 दिसंबर को होगी - Assistant Engineer Examination

सहायक अभियंता परीक्षा 2018 को स्थगित कर दिया गया. यह परीक्षा 9 से 11 अक्टूबर 2019 को होने वाली थी जो अब 3 से 5 दिसंबर 2019 को होगी. आपको बता दें कि सहायक अभियंता भर्ती परीक्षा स्थगित करने की खबर ईटीवी भारत लगातार प्रमुखता से प्रसारित कर रहा था.

Assistant Engineer Exam postponed,सहायक अभियंता परीक्षा स्थगित

By

Published : Oct 6, 2019, 10:36 PM IST

जयपुर. आरपीएससी की ओर से सहायक अभियंता संयुक्त भर्ती परीक्षा 16 से 18 दिसंबर 2018 को आयोजित की गई थी. इस परीक्षा का परिणाम 28 जुलाई 2019 को जारी किया गया. जिसके बाद आरक्षित वर्गों, एसटी और ओबीसी की कट ऑफ सामान्य वर्ग से अधिक रही.

सहायक अभियंता भर्ती की मुख्य परीक्षा की तिथि आगे बढ़ी

जिस पर पीड़ित अभ्यर्थियों ने राजस्थान उच्च न्यायालय में याचिका दायर की. याचिका पर अंतिम फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने 25 सितंबर को आरक्षित वर्ग के उन सभी अभ्यर्थियों को जिनके अंक सामान्य वर्ग की कटऑफ से अधिक है, उनको प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण कर के मुख्य परीक्षा में शामिल करने का आदेश दिया.

हाईकोर्ट के आदेश के बाद सहायक अभियंता मुख्य परीक्षा के अभ्यर्थी लगातार इस परीक्षा को स्थगित कराने के लिए प्रदर्शन कर रहे थे. उनका कहना था कि इस परीक्षा के लिए विस्तृत और विविध पाठ्यक्रम की पढ़ाई करना इतने कम समय में असंभव है.

पढ़ें: स्पेशल स्टोरी: राजाओं की शान और शूरवीरता का प्रतीक किशनगढ़ किला बदहाली का शिकार

अतः इस परीक्षा को 90 दिन के लिए आगे बढ़ा दिया जाए. आरपीएससी की ओर से रीवाइस रिजल्ट जारी करने के बाद यह अभ्यर्थी ज्यादा सक्रिय हो गए और लगातार इस परीक्षा को स्थगित करने के लिए लगातार प्रदर्शन कर रहे थे.

वहीं रिवाइज रिजल्ट में पास हुए अभ्यर्थियों के सामने भी यही समस्या थी कि वह इतने कम समय में मुख्य परीक्षा की तैयारी कैसे करेंगे. दो दिन तक सहायक अभियंता परीक्षा के अभ्यर्थी भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के घर भी जमे रहे. मीणा ने भी उनका पूरा साथ दिया.

पढ़ेंःखान आवंटन घूस कांड : आरोपियों की याचिका पर जज नाराज, कहा- सिफारिश लाने के भुगतने पड़ सकते हैं गंभीर परिणाम

इन अभ्यर्थियों के लिए किरोड़ी लाल मीणा ने गांधी सर्किल पर प्रदर्शन किया था. जिसके बाद दूसरे दिन मीणा के नेतृत्व में अभ्यर्थी, उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट से मिले. पायलट ने अभ्यर्थियों के पूरी बात सुनी और परीक्षा स्थगित करने का आश्वासन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details