जयपुर. प्रदेश में कोरोना का संक्रमण भले ही तेजी से फैल रहा हो, लेकिन सियासी आरोप-प्रत्यारोप का दौर में कोई कमी नहीं आई. मुख्यमंत्री के गैस सिलेंडर और पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी को लेकर केंद्र सरकार पर किए गए कटाक्ष पर अरुण चतुर्वेदी ने पलटवार किया है. इसके साथ ही उन्होंने एनडीए से गठबंधन तोड़ने की धमकी दे रहे सांसद हनुमान बेनीवाल को भी नसीहत दी है.
चतुर्वेदी ने कहा कि गहलोत केवल मोदी सरकार पर आरोप लगाने का ही काम करते हैं पेट्रोल-डीजल से वैट की दरें कम करें गहलोत...
मुख्यमंत्री द्वारा ट्वीट के जरिए मोदी सरकार पर किए गए कटाक्ष के जवाब में चतुर्वेदी ने कहा कि गहलोत केवल मोदी सरकार पर आरोप लगाने का ही काम करते हैं, जबकि राजस्थान में पेट्रोल और डीजल पर वैट की दर अन्य प्रदेशों की तुलना में कहीं ज्यादा है. चतुर्वेदी ने कहा, केंद्र सरकार पर आरोप लगाने से पहले गहलोत को राजस्थान में पेट्रोल और डीजल पर लग रहे वैट की दरों को कम करना चाहिए.
यह भी पढ़ें:सीएम गहलोत ने Tweet कर साधा निशाना, कहा- मोदी सरकार ने आम जनता के साथ किया विश्वासघात
गठबंधन आपसी सहयोग और बैलेंस पर चलता है...
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खिलाफ लगातार जहर उगल कर एनडीए से गठबंधन तोड़ने की धमकी दे रहे सांसद हनुमान बेनीवाल के बयानों पर भी अरुण चतुर्वेदी ने प्रतिक्रिया दी है. चतुर्वेदी ने कहा कि कोई भी गठबंधन आपसी सहयोग और बैलेंस पर ही चलता है. इसका ध्यान बेनीवाल जी को रखना चाहिए. चतुर्वेदी ने एक बार फिर हनुमान बेनीवाल से आग्रह किया कि गठबंधन और आपसे सहयोगी दल होने के नाते उनका धर्म बनता है कि वह किसी भी नेता पर किसी भी प्रकार का कोई टीका टिप्पणी ना करें. चतुर्वेदी ने कहा कि यदि हम एक दूसरे पर टीका टिप्पणी करेंगे तो फिर कटुता की स्थिति और बढ़ेगी. इसलिए हनुमान जी से आग्रह है कि वह किसी भी प्रकार की टीका टिप्पणी ना करें.
यह भी पढ़ें:भाजपा ने चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन, गहलोत सरकार पर लगाया आरोप
बेनीवाल द्वारा केंद्रीय कृषि कानून के विरोध पर भी चतुर्वेदी ने कहा कि केंद्रीय बिल किसानों के हित में है. वह पूरे देश के किसान अब इसको समझने भी लगे हैं. चतुर्वेदी ने कहा कि बेनीवाल जी केंद्रीय कृषि ब्लॉक के खिलाफ तो बोल रहे हैं, लेकिन राजस्थान में बाजरे की खरीद नहीं होने पर किसानों को समर्थन मूल्य से कम में अपना अनाज बेचना पड़ रहा है, उसके खिलाफ कोई बयान नहीं देते.