जयपुर.राजधानी जयपुर के सांगानेर सदर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में 9 साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में आरोपी पवन कुमार जैन को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी मुहाना गृह निर्माण सहकारी समिति का पदाधिकारी है. मुहाना गृह निर्माण सहकारी समिति के पदाधिकारियों के खिलाफ जयपुर शहर के विभिन्न थानों में मामले दर्ज हैं.
डीसीपी साउथ हरेंद्र कुमार के मुताबिक, आरोपी जेडीए थाना जयपुर के प्रकरण में फरार चल रहा था. 8 दिसंबर 2012 को पीड़ित प्रवीण खत्री ने जेडीए थाना जयपुर में मामला दर्ज करवाया था कि सचिवालय नगर योजना में मुहाना गृह निर्माण सहकारी समिति से एक भूखंड खरीदा था, जिसका कब्जा नहीं दिया गया. जमीन का पुराना नक्शा संशोधित कर मुहाना गृह निर्माण सहकारी समिति के पदाधिकारियों ने नया भूखंड आवंटन पत्र भी जारी कर दिया. सचिवालय नगर का रिकॉर्ड को जेडीए में जमा नहीं करवा कर रिकॉर्ड में हेराफेरी कर अन्य व्यक्तियों को फर्जी पट्टे जारी कर दिए गए.
पढ़ें:भीलवाड़ा में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, चाकूबाजी में चार युवक गंभीर घायल
जेडीए थाने ने मामले का अनुसंधान शुरू किया, जिसके बाद आरोपी फरार हो गए. पुलिस की टीम ने मामले में फरार आरोपियों के निवास स्थान और अन्य ठिकानों पर तलाशी की. लेकिन, आरोपी पकड़ में नहीं आए. सांगानेर सदर थाना अधिकारी हरिपाल सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर फरार आरोपी पवन जैन के ठिकाने पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है. पुलिस के मुताबिक, मुहाना गृह निर्माण सहकारी समिति द्वारा सचिवालय विहार योजना विकसित कर पट्टे वितरित कर दिए. पट्टेधारियों से भुगतान प्राप्त कर लिया. लेकिन, सोसायटी द्वारा पट्टेधारियों को भूखंड पर कब्जा नहीं दिया गया, ना ही योजना का किसी प्रकार का रिकॉर्ड जेडीए जयपुर में जमा करवाया गया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.