जयपुर. प्रादेशिक परिवहन कार्यालय में वैसे तो कामकाज को लेकर कर्मचारियों की शिकायतें आना आम बात है, लेकिन परिवहन विभाग ने इन शिकायतों पर अब एक्शन लेना शुरू कर दिया है. झालाना प्रादेशिक परिवहन कार्यालय के आरटीओ राजेंद्र वर्मा ने वरिष्ठ सहायक सुरेश तनेजा को राजकीय कामकाज में लापरवाही के चलते स्पष्टीकरण नोटिस देकर उन्हें एपीओ कर दिया.
आपको बता दें कि सुरेश तनेजा को कार्यालय में स्टोर का कार्य दे रखा था. आरटीओ के कहने पर उन्होंने कई बार काम को नजर अंदाज कर दिया था. जिसके चलते शुक्रवार को वर्मा ने उन्हें एपीओ कर दिया. इससे पहले भी सुरेश करीब 3 महीने पहले मुख्यालय में कार्यरत था, वहां पर भी उसे कारण बताओ नोटिस देकर एपीओ कर दिया गया था.