जयपुर/जोधपुर. हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद सीडीएस बिपिन रावत व उनकी पत्नी सहित 13 सैन्य अधिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. जयपुर में जय भारत जन चेतना मंच की ओर से जलमहल की पाल पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया. कैंडल जलाकर शहीदों की शहादत को याद किया गया. वहीं, जोधपुर में राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिऐशन ने पुष्पांजलि अर्पित की.
जयपुर में सभी ने शहीद सैन्य अधिकारियों और जवानों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. 2 मिनट का मौन रखा गया. इस मौके पर सैन्य अधिकारियों के अमर रहने के जयकारे लगाए गए. जय भारत जन चेतना मंच अध्यक्ष विक्रम सिंह तंवर ने कहा कि बिपिन रावत पर हमें गर्व है, गर्व था और गर्व रहेगा. इस क्षति को भरा नहीं जा सकता. इस अवसर पर विनोद नेगी, अमित पारीक, चमन लाल सैनी, मोहन लाल सैनी, पूर्व पार्षद राजेश खंडेलवाल, भावना सैनी, गोरी वर्मा, उपेंद्र सिंह कुशवाह, सुरेंद्र व्यास, एडवोकेट गौरव सिंह, दिनेश चौधरी समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
सीडीएस बिपिन रावत समेत 13 सैन्य अधिकारियों को दी श्रद्धांजलि पढ़ें:Bipin Rawat chopper crash: सामने आया हादसे से चंद मिनट पहले का वीडियो
राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिऐशन ने दी श्रद्धांजलि
राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिऐशन, जोधपुर ने गुरूवार को झालामंड स्थित उच्च न्यायालय परिसर और पावटा स्थित हैरीटेज उच्च न्यायालय परिसर में सीडीएस बिपिन रावत सहित सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. एसोसिएशन के अध्यक्ष नाथूसिंह राठौड़ ने बताया कि एसोसिऐशन के पुराने हॉल के बाहर श्रद्धांजलि सभा रखी गई. इसमें सभी शहीदों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा गया.
पढ़ें:'पर्वतपुत्र' को श्रद्धांजलि : सीडीएस बिपिन रावत की मौत पर हर आंख में आंसू
श्रद्धांजलि में उच्च न्यायालय परिसर में उपाध्यक्ष रतनाराम ठोलिया, महासचिव दर्शन राम, सहसचिव कैलाश कुमार प्रजापत, पुस्तकालय सचिव भगवती पंवार, बार कौंसिल अध्यक्ष राजेश पंवार, वरिष्ठ अधिवक्ता आंनद पुरोहित, जगमालसिंह चौधरी, कुलदीप माथुर, बलजिन्द्रसिंह संधु, रवि भंसाली, इन्द्रराज चौधरी, देवेन्द्रसिंह थिंद, देवकीनंदन व्यास, रणजीत सिंह गिल, लायर्स एसोसिऐशन के महासचिव मृगराजसिंह राठौड़, प्रदीप शर्मा, पंकज अवस्थी, एनआर चौधरी जयप्रकाश भारद्वाज, तिरूपति शर्मा व अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे. हैरिटेज उच्च न्यायालय परिसर में एसोसिऐशन के पदाधिकारियों के साथ अधिवक्ता कैलाश चंद पिथावत, भारत भूषण शर्मा, महेन्द्र जुनागल, सुरेश पारिक, सुमित्रा चौधरी, कांता राजपुरोहित, दिनेश शर्मा, लक्ष्मी नारायण माथुर सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे.