राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

एंबुलेंसकर्मियों के लिए खुशखबरीः जयपुर खंडपीठ ने 20 फीसदी वेतन बढ़ाने के दिए आदेश - rajasthan high court

प्रदेश में अब एम्बुलेंसकर्मियों को अभी मिल रहे वेतन में 20 फ़ीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी. इसके अलावा जिन एंबुलेंसकर्मियों के खिलाफ कोई शिकायत नहीं है और जिनका काम संतोषजनक है, उन्हें पद पर बरकरार रखा जाएगा.

Jaipur: Ambulance workers will get 20% salary

By

Published : Nov 13, 2019, 8:08 PM IST

जयपुर.प्रदेश में अब एम्बुलेंसकर्मियों के वेतन में बढ़ोतरी होने जा रही है. बता दें कि मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत माहंती और न्यायाधीश महेंद्र गोयल की खंडपीठ ने यह आदेश राजस्थान हाई कोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से दायर जनहित याचिका पर दिए हैं.

पढ़ेंःपूर्व सीएम राजे के साथ CM गहलोत के पुत्र वैभव ने ली Selfie और Twitter पर डाली यह पोस्ट

सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता डॉ. विभूति भूषण शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने संबंधित फर्म से इन कर्मचारियों का वेतन 20 फीसदी बढ़ाने को कहा है. इसके अलावा जिन कर्मचारियों का कार्य संतोषप्रद है, उन्हें पद से नहीं हटाने को भी कहा गया है. वहीं कर्मचारी यूनियन की ओर से कहा गया कि न्यूनतम मजदूरी अधिनियम के तहत कार्य के घंटे 8 घंटे नियत है, जबकि उनसे 12 घंटे तक काम लिया जा रहा है. ऐसे में अतिरिक्त समय को ओवरटाइम के रूप में गिना जाए. जिस पर सुनवाई करते हुए खंडपीठ ने कर्मचारी संघ को राज्य सरकार की ओर से पेश जवाब पर अपना पक्ष रखने को कहा है. गौरतलब है कि हाईकोर्ट की दखल के एम्बुलेंस कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details