जयपुर. रेलवे का निजीकरण किए जाने को लेकर कर्मचारियों का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में रविवार को एक बार फिर उत्तर पश्चिम रेलवे के सभी जोनों के ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ के कर्मचारियों और पदाधिकारियों ने जयपुर में एकत्रित होकर रेलवे को प्राइवेट हाथों में देने का विरोध किया. इन लोगों का कहना है कि यदि किसी भी ट्रेन या स्टेशन को प्राइवेट हाथों में दिया गया तो रेलवे का चक्का जाम किया जाएगा.
इन लोगों का कहना है कि रेलवे को हर तरीके से लूटा जा रहा है. इसको बचाने के लिए रविवार को सभी जोनों के कर्मचारी आकर विरोध प्रदर्शन में भाग ले रहे हैं. इसके लिए इन लोगों ने रेलवे इंस्टीट्यूट में कार्यक्रम का आयोजित किया.