राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर एयरपोर्ट पर लगेगा एप्रोच रडार...खत्म होगी एयर कंजक्शन की समस्या - jaipur news

देशभर में कोरोना का कहर बना हुआ है. ऐसे में जयपुर एयरपोर्ट के यात्रियों के लिए खुशखबरी है. एयरपोर्ट पर अब एप्रोच रडार का प्रस्ताव पास हो चुका है. जिसके तहत जयपुर एयरपोर्ट पर नए रडार लगाए जाएंगे. इससे अब 200 किलोमीटर दूर वाले विमानों की स्थिति पता चल सकेगा और एयरपोर्ट पर बनने वाले एयर ट्रैफिक कंजक्शन से भी राहत मिलेगी.

एयर ट्रैफिक कंजक्शन से मिलेगी राहत, Radar installed at Jaipur Airport
जयपुर एयरपोर्ट पर लगेगा रडार

By

Published : Aug 16, 2020, 2:43 PM IST

जयपुर. देशभर में कोरोना के बीच जयपुर एयरपोर्ट के लिए बड़ी खबर सामने आई है. जयपुर एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक खुशखबरी है. जहां एयरपोर्ट पर पहले डायवर्जन के दौरान विमानों को आसमान में करीब 20 से 25 मिनट तक चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन अब यह समस्या दिसंबर महीने से खत्म हो जाएगा.

जयपुर एयरपोर्ट पर लगेगा रडार

बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट पर अब एप्रोच रडार का प्रस्ताव पास हो चुका है. जिसके तहत एयरपोर्ट पर नए रडार लगाए जाएंगे. इस रडार के अंतर्गत जयपुर एयरपोर्ट पर अब 200 किलोमीटर दूर वाले विमानों की स्थिति पता चल सकेगा. इसके लिए यहां पर मुंबई-दिल्ली समेत देशभर के बड़े एयरपोर्ट की तरह 6 महीने के अंतर्गत एप्रोच रडार लगाया जाएगा.

पढ़ेंः74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुआ देश की बेटियों को समर्पित सॉन्ग 'निर्भया भारत की बेटियां', देखें Video

इससे अब एयरपोर्ट पर हवाई यातायात ज्यादा होने से विमानों को हवा में चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. वर्तमान में जयपुर एयरपोर्ट पर एप्रोच रडार नहीं होने से ट्रैफिक कंट्रोल को विमान की स्थिति को लेकर पायलट से आपस में चर्चा करनी पड़ती है. कई बार पायलट को जानकारी देने में देरी भी हो जाती है. इस स्थिति में विमान एयरपोर्ट पर उतरने में देर हो जाती है. ऐसे में रडार लगने के बाद एटीसी को सीधे पता चलता रहेगा कि रडार के क्षेत्र में विमान की स्थिति क्या है.

जयपुर एयरपोर्ट पर जुड़े सूत्रों के मुताबिक, देश के बड़े एयरपोर्ट पर लगे एप्रोच रडार से एयरपोर्ट से ढाई सौ से 400 किलोमीटर दूर तक में विमानों की स्थिति पता चल जाती है. बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट से लॉकडाउन से पहले प्रतिदिन 62 विमानों का संचालन होता था. प्रत्येक घंटे में यहां से 12 विमानों की आवाजाही होती है. इसके अलावा जयपुर एयरपोर्ट उत्तर भारत का प्रमुख एयरपोर्ट भी है.

पढ़ेंःबछ बारसः महिलाओं ने की गाय-बछड़े की पूजा, पूरे दिन किया गाय के दूध का त्याग

यह दिल्ली, अहमदाबाद, किशनगढ़ समेत कई एयरपोर्ट का वैकल्पिक एयरपोर्ट भी है. दिल्ली एयरपोर्ट पर विमानों की संख्या अचानक बढ़ जाती है या फिर मौसम खराब हो जाता है, तो वहां उतरने वाले विमानों को जयपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया जाता है. ऐसी स्थिति में जयपुर एयरपोर्ट पर भी एयर ट्राफिक कंजक्शन बढ़ जाता है, लेकिन अब रडार लगने की वजह से लगने वाले जाम की समस्या खत्म हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details