जयपुर.देशभर में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. इसी बीच एयरपोर्ट काउंसलिंग ऑफ इंडिया ने देश के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट की सूची भी जारी कर दी है. काउंसलिंग ऑफ इंडिया ने जयपुर एयरपोर्ट को 13वें पायदान पर रखा है. एयर ट्रैफिक पैसेंजर रिपोर्ट में जयपुर एयरपोर्ट से यात्रियों की संख्या हालांकि पचास लाख से ज्यादा रही है.
लेकिन जयपुर एयरपोर्ट लखनऊ और गुवाहाटी से पीछे रह गया. कोरोना वायरस से एविएशन सेक्टर को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा. इसका असर मौजूदा वित्तीय वर्ष में एविएशन सेक्टर पर देखा जा रहा है. मार्च में समाप्त हुए वित्त वर्ष में भी कोरोना वायरस से हवाई यात्री भार में भारी गिरावट देखने को मिली थी. जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को इसका बड़ा नुकसान भी हुआ.
पढ़ें:राजस्थान की सियासत में भूचाल, देखिए और समझिए परदे के पीछे की असली कहानी...
मार्च महीने में यात्री भार में जबरदस्त गिरावट हुई और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने देश के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट की जो सूची जारी की है. उसमें जयपुर एयरपोर्ट को 13वां स्थान दिया है. पिछले साल ही जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट 5 मिलियन से 15 मिलियन सालाना यात्री भार वाले एयरपोर्ट की श्रेणी में शामिल हुआ था. लेकिन इस वित्तीय वर्ष में कई कारणों के चलते जयपुर एयरपोर्ट के यात्री भार में गिरावट आई, और इस बार पिछले साल के मुकाबले यात्री बार में 4 लाख 40 हज़ार यात्रियों की गिरावट दर्ज की गई है.
पढ़ें:SPECIAL: भरतपुर में 'सुपर स्प्रेडर' बने 122 सब्जी वाले, 17 दिन में 623 कोरोना पॉजिटिव केस