जयपुर.देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार फैलता ही जा रहा है. इस संक्रमण के चलते 25 मार्च से लेकर 24 मई तक देशभर में हवाई यातायात पूर्ण रूप से बंद कर दिया था. लेकिन 25 मई से देशभर में एक बार फिर से डोमेस्टिक हवाई यातायात शुरू हो गया है. वहीं, जयपुर एयरपोर्ट की बात की जाए तो अभी भी हवाई यात्रियों में काफी कमी देखने को मिल रही हैं. दरअसल, इस कोरोना संक्रमण के चलते अभी भी यात्री हवाई यात्रा करने से कतरा रहे हैं.
बता दें कि घरेलू उड़ान सेवा बहाल होने के 4 दिन बाद भी जयपुर एयरपोर्ट पर विमानों का संचालन भी प्रभावित हो रहा है. स्थिति यह है कि कुल 13 शहरों में से महज सात शहरों के बीच ही अभी यह कनेक्टिविटी जुड़ पाई है. जबकि 6 शहरों के लिए अभी तक एक भी विमान ने उड़ान नहीं भरी है. ऐसी स्थिति में लॉकडाउन के चलते यहां फंसे लोगों को अभी भी अपने घर लौटने का इंतजार हैं.
पढ़ें- कोटपूतली में मोटर गैराज राज्यमंत्री के नेतृत्व में बैठक, पेयजल सहित कई मसलों पर हुई चर्चा
जानकारी के मुताबिक जयपुर एयरपोर्ट के लिए उड्डयन मंत्रालय से 25 मई से 13 शहरों के लिए 20 विमानों का संचालन की स्वीकृति मिली थी. लेकिन अभी तक पूरी तरह से एयर कनेक्टिविटी नहीं जुड़ पाई है. स्थिति यह है कि रोजाना करीब 10 से ज्यादा विमान रद्द हो गए हैं.