जयपुर. प्रदेश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय सांगानेर एयरपोर्ट की रैंक में एक बार फिर गिरावट देखने को मिली है. बता दें कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से देश के 22 एयरपोर्ट का सर्वेक्षण कराया गया था. जिसमें एक बार फिर जयपुर एयरपोर्ट की रैंकिंग में गिरावट देखने को मिली है. अक्टूबर से दिसंबर 2020 के संरक्षण की बात की जाए तो, जयपुर एयरपोर्ट की रैंकिंग काफी नीचे गिर गई है. जहां पिछली बार जयपुर एयरपोर्ट को 66 वी रैंक मिली मिली थी. इस बार जयपुर एयरपोर्ट की रैंकिंग में गिरावट जयपुर एयरपोर्ट गिरकर 78 वी रैंक पहुंच गया है.
बता दें कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से देश के 22 एयरपोर्ट का सर्वेक्षण कराया गया था. एयरपोर्ट के सर्वेक्षण के अंतर्गत जयपुर एयरपोर्ट को 15 नंबर पर रखा गया है. जयपुर एयरपोर्ट की रैंकिंग में एक बार फिर गिरावट देखने को मिली है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से यात्री सुविधाएं यानी asq सर्वेक्षण के परिणाम जारी किए गए हैं. जिसमें जयपुर एयरपोर्ट पर वाई फाई सुविधा भी बेहतर नहीं होने के चलते जयपुर एयरपोर्ट की रैंकिंग में गिरावट देखने को मिली है और यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा है.
इसके साथ ही पासपोर्ट, कस्टम को लेकर भी यात्री परेशान रहे हैं. जनवरी से मार्च 2020 में एयरपोर्ट को 66 वी रैंक मिली थी. लेकिन इस बात फिर यात्रियी को एयरपोर्ट लर यात्री सुविधा बेहतर नहीं लगी और जयपुर एयरपोर्ट गिरकर 78वीं रैंक पहुंच गई है. जो कि जयपुर एयरपोर्ट के लिए काफी निराशाजनक भी है.