राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

यात्रियों के लिए अच्छी खबर, अब 'रेड आई' Flights से रात्रि में भी कर सकेंगे हवाई यात्रा - यात्रियों के लिए अच्छी खबर

जयपुर एयरपोर्ट सहित देशभर के सभी एयरपोर्ट पर 28 मार्च से समर शेड्यूल लागू हो जाएगा. जिसके बाद फ्लाइट के संचालन में बदलाव भी देखने को मिलेगा. जयपुर एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक, समर शेड्यूल के अंतर्गत करीब एक दर्जन तक फ्लाइट भी शुरू होने की संभावना है. बता दें, अभी जयपुर एयरपोर्ट से रोज 42 फ्लाइट का संचालन हो रहा है.

jaipur latest hindi news , jaipur airport update
'रेड आई' Flights से रात्रि में भी कर सकेंगे हवाई यात्रा...

By

Published : Feb 27, 2021, 3:32 PM IST

जयपुर.जयपुर एयरपोर्ट सहित देशभर के सभी एयरपोर्ट पर 28 मार्च से समर शेड्यूल लागू हो जाएगा. जिसके बाद फ्लाइट के संचालन में बदलाव भी देखने को मिलेगा. जयपुर एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक, समर शेड्यूल के अंतर्गत करीब एक दर्जन तक फ्लाइट भी शुरू होने की संभावना है. बता दें, अभी जयपुर एयरपोर्ट से रोज 42 फ्लाइट का संचालन हो रहा है. कोविड से पहले जयपुर एयरपोर्ट से रोजाना 55 डोमेस्टिक फ्लाइट का संचालन होता था, लेकिन अब समर शेड्यूल में उम्मीद लगाई जा रही है कि फ्लाइट का संचालन दोबारा से बढ़कर 55 तक हो जाएगा.

इस बीच रोचक बात यह है कि एयरपोर्ट से "रेड आई" फ्लाइट भी संचालित होंगी. विमान जगत की भाषा के अंतर्गत उन फ्लाइट्स को "रेड आई" फ्लाइट कहा जाता है, जो देर रात्रि में संचालित होती है. बता दें कि अभी जयपुर एयरपोर्ट पर रात 10.30 बजे तक फ्लाइट संचालन पूरा हो जाता है. इसके बाद फ्लाइट का संचालन सुबह 5 बजे से किया जाता है. इसे देखते हुए ही एयरलाइंस कंपनियों ने अब रात के अंतर्गत फ्लाइट संचालन शुरू करने की बात कही है.

पढ़ें:एयर इंडिया शुरू करेगी जयपुर से हैदराबाद और अहमदाबाद के लिए फ्लाइट

बता दें कि समर शेड्यूल में जयपुर से 4 से 5 रेड लाइट भी शुरू हो सकती है, इनमें से 3 फ्लाइट का संचालन का शेड्यूल भी फाइनल हो चुका है. इन तीनों फ्लाइट का संचालन इंडिगो शुरू करेगी. इसके शुरू होने से यात्रियों देर रात में भी हवाई यात्रा जयपुर एयरपोर्ट से मिल सकेगी. समर शेड्यूल 28 मार्च से शुरू होगा, जो कि अक्टूबर महीने के अंतिम शनिवार तक जारी रहेगा. जयपुर एयरपोर्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि समर शेड्यूल के अंतर्गत करीब ढाई साल बाद बड़ोदरा के लिए फिर से फ्लाइट शुरू होने जा रही है. बड़ोदरा के अलावा पुणे, सूरत, चंडीगढ़, अहमदाबाद के लिए भी नई फ्लाइट शुरू होगी. हालांकि, इस बीच इंदौर के लिए एयर कनेक्टिविटी बंद हो जाएगी. इंदौर की फ्लाइट 28 मार्च से नहीं चलेगी.

"रेड आई" फ्लाइट का शेड्यूल...

  • जयपुर से गोवा की इंडिगो की फ्लाइट 6i-768, जयपुर से रात 12.10 बजे होगी रवाना.
  • इंडिगो की मुंबई की फ्लाइट 6i-6029, मुंबई से रात 12.25 बजे रवाना होकर 2.10 पहुचेंगी जयपुर.
  • बंगलुरू से जयपुर की फ्लाइट 6i- 6273, रात 1.20 पहुचेंगी जयपुर.

ABOUT THE AUTHOR

...view details