राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना का कहरः जयपुर एयरपोर्ट ने आज रद्द की 9 फ्लाइट

कोरोना वायरस का असर राजधानी जयपुर के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय जयपुर एयरपोर्ट पर देखने को मिल रहा है. जयपुर एयरपोर्ट से बुधवार को 9 फ्लाइट रद्द की गई है.

जयपुर एयरपोर्ट, Corona virus
जयपुर एयरपोर्ट ने आज रद्द की 9 फ्लाइट

By

Published : Mar 18, 2020, 10:03 PM IST

जयपुर.कोरोना वायरस का असर राजधानी जयपुर के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय जयपुर एयरपोर्ट पर देखने को मिल रहा है. जयपुर एयरपोर्ट से बुधवार को 9 फ्लाइट रद्द हुई है, जिसके कारण यात्रीभार में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.

जयपुर एयरपोर्ट ने आज रद्द की 9 फ्लाइट

बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट पर जहां एक तरफ यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए चिकित्सक स्टाफ की लगातार बढ़ोतरी की जा रही है और यात्रियों की स्क्रीनिंग भी की जा रही है. तो वहीं दूसरी ओर यात्रियों के अंदर कोरोना वायरस को लेकर एक डर का माहौल भी बन गया है, जिसको लेकर यात्री अब यात्रा भी नहीं कर रहे हैं.

पढ़ें-राज्यसभा चुनाव: Corona के डर के बीच खरीदारी करते नजर आए गुजरात के विधायक

जयपुर एयरपोर्ट के यात्री भार में भी लगातार गिरावट आ रही है. ऐसे में जयपुर एयरपोर्ट से बुधवार को करीब 9 फ्लाइट को रद्द किया गया है, जिससे यात्रियों यात्री को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जयपुर एयरपोर्ट से रोजाना एक फ्लाइट में 150 से 180 यात्री यात्रा करते थे, तो वहीं अब इन फ्लाइट्स में यात्रियों की घटकर संख्या 20 से 50 के मध्य ही आ गई है.

जानकारी के अनुसार अभी तक जयपुर एयरपोर्ट से 2 अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट भी बंद हो गई है, जिसमें एक फ्लाइट कुआलालंपुर के लिए जाती थी, तो वहीं दूसरी फ्लाइट मस्कट के लिए संचालित हो रही थी. साथ ही अब डोमेस्टिक फ्लाइट के यात्री भार में आ रही कमी के चलते कई फ्लाइट्स को भी बंद करने की कवायद की जा रही है.

यह फ्लाइट की गई रद्द

जयपुर एयरपोर्ट से जुड़े सूत्रों के अनुसार बुधवार को 9 फ्लाइट रद्द हुई है. जिसमें से गो एयर की 5 फ्लाइट रद्द की गई, तो वहीं एयर इंडिया की 2 फ्लाइट. साथ ही इंडिगो और ओमान की एक-एक फ्लाइट रद्द की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details