जयपुर. प्रदेश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट 'जयपुर एयरपोर्ट' से जयपुर-बीकानेर की फ्लाइट बंद होने जा रही है. बता दें कि 27 अक्टूबर से विंटर शेड्यूल लागू होने जा रहा हैं. ऐसे में विंटर शेड्यूल के लागू होने के साथ ही कई फ्लाइटों के संचालन में भी कमी हो जाएंगी.
जयपुर से बीकानेर के लिए अभी केवल एयर इंडिया की एक ही फ्लाइट चलती है. ऐसे में एयर इंडिया की फ्लाइट बंद हो जाने की वजह से जयपुर से बीकानेर की एयर कनेक्टिविटी भी खत्म हो जाएगी. वहीं बीकानेर जाने वाले यात्रियों को हवाई सेवाओं का लाभ नहीं मिल सकेगा. जयपुर से बीकानेर के लिए एयर इंडिया के द्वारा रोजाना एक फ्लाइट चलाई जाती थी, जिसमें रोजाना करीब 150 से 180 यात्री सफर करते थे.