जयपुर. राजधानी में राम मंदिर का फैसला आने के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने कहा कि राम मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को देखते हुए शुक्रवार रात से ही तैयारियां शुरू कर दी थी.
राम मंदिर मामले में फैसला आने के बाद जिला प्रशासन मुस्तैद जयपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में जिला प्रशासन और जयपुर शहर में पुलिस कमिश्नर ने रात को ही धारा 144 लगा दी थी. धारा 144 लगने के बाद भीड़ का जमावड़ा नहीं होगा और स्कूलों में भी एहतियातन शनिवार को छुट्टी घोषित कर दी गई थी. यादव ने बताया कि इंटरनेट पर भी 24 घंटे के लिए पाबंदी लगा दी गई है और हम जनता का आभार जताते हैं कि फैसला आने के बाद किसी भी तरह की अप्रिय घटना की सूचना अभी तक नहीं आई है.
पढ़ेंःअयोध्या फैसला: जयपुर में सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वाला व्यक्ति गिरफ्तार
जिला कलेक्टर ने कहा कि जिला प्रशासन के अतिरिक्त जिला कलेक्टर, एसडीएम तहसीलदार और अन्य अधिकारी क्षेत्र में लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. उन्हें जनता से भी अपील की यदि कुछ भी आशंका करने वाला लगता है तो जिला प्रशासन को सूचना दी जाए. जिला कलेक्टर यादव ने जयपुर ग्रामीण क्षेत्र के संवेदनशील क्षेत्रों में कार्यपालक मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किया हैं. यादव ने शाहपुरा विराटनगर कोटपूतली में सतवीर यादव को, चोमू में अशोक चौधरी, जमवा रामगढ़ और बस्सी में इकबाल खान को कार्यपालक मजिस्ट्रेट बनाया है.
पढ़ेंःअयोध्या फैसले का सभी को सम्मान करना चाहिएः सीएम गहलोत
इसके अलावा चाकसू और फागी में पुरुषोत्तम शर्मा और दूदू और सांभर में राजेंद्र कविया को कार्यपालक मजिस्ट्रेट बनाया गया है साथी सिविल डिफेंस के कैमरे भी इन ग्रामीण क्षेत्रों में लगाए गए हैं. कलेक्टर यादव ने कहा कि राजस्व विभाग के पटवारी और ग्राम सेवकों को भी कहा गया है कि वह किसी भी संदेहास्पद और अप्रिय घटना पर नजर रखें और कोई भी ऐसी घटना होती है और तुरंत संबंधित अधिकारी को सूचना दें. जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने कहा कि यह व्यवस्था रविवार तक रहेगी इसके बाद स्थिति को देखते हुए ही यह व्यवस्था आगे बढ़ाई जाएगी.
अलवर में जिला प्रशासन और पुलिस सतर्क अलवर में जिला प्रशासन और पुलिस सतर्क
अलवर में अयोध्या फैसले के बाद जिला प्रशासन और पुलिस की तरफ से खास सावधानी बरती गई है. अलवर शहर से पूरे जिले में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है. वहीं जगह-जगह पर पुलिस तैनात की गई है. अलवर के जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने अलवर वासियों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में जिले में खास इंतजाम किए गए हैं. जबकि अलवर एसपी पारिस देशमुख ने कहा इंटरनेट सेवा को 24 घंटे के लिए बंद किया गया है. जिले के हालात देखने के बाद फिर से इस पर रिव्यू किया जाएगा.
झुंझुनूं के चिड़ावा उपखंड में धारा 144 लागू झुंझुनूं के चिड़ावा उपखंड में धारा 144 लागू
झुंझुनूं जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है. ऐसे में जिले के चिड़ावा कस्बे में भी धारा 144 लागू है. अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के द्वारा दिये गए फैसले के बाद चिड़ावा उपखंड प्रशासन और पुलिस प्रशासन मुस्तैद हो गया है. हालांकि जब सुप्रीम कोर्ट के फैसले आने की सूचना शुक्रवार को जैसे ही मिली, वैसे ही चिड़ावा उपखंड प्रशासन एवं पुलिस महकमा अलर्ट हो गया. वहीं एसडीएम ने शांति बनाए रखने की बात कहते हुए सोशल मीडिया पर अराजकता वाले मैसेज शेयर नहीं करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसी शिकायत मिलती है तो कानूनी काईवाई की जाएगी.