जयपुर. जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने दिवाली पर आग लगने की घटनाओं से निपटने के लिए एहतियातन कुछ कदम उठाए हैं. नेहरा ने घायलों के त्वरित उपचार के लिए सवाई मानसिंह चिकित्सालय के अधीक्षक को निर्देश भी दिए हैं. साथ ही शहर के प्रमुख अस्पतालों को राउंड द क्लाॅक खुला रखने को कहा है. नेहरा ने निर्देश दिए हैं कि सवाई मानसिंह चिकित्सालय का बर्न वार्ड 13 से 16 नवम्बर तक खाली रखा जाएगा और आपातकालीन स्थिति में पुख्ता व्यवस्था के इंतजाम के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें:कोटा : जांच करने पहुंचे गृह सचिव ने कहा- भीड़ में पथराव होने के चलते हुआ था लाठीचार्ज
पहली की तरह नेत्र व प्लास्टिक सर्जरी विभाग तथा आपातकालीन सेवाओं के लिए राउंड द क्लॉक चिकित्सा अधिकारियों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं. जिला कलेक्टर ने शहर के दोनों मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को 13 नवम्बर धनतेरस को दोपहर 3 बजे से थाना रामगंज, माणक चौक, कोतवाली, शास्त्रीनगर, आदर्श नगर, पुलिस नियंत्रण कक्ष, यादगार पर एवं दिवाली वाले दिन 14 नवम्बर को दोपहर 11.30 बजे से थाना रामगंज, माणकचैक, कोतवाली, शास्त्रीनगर, विद्याधर नगर, आदर्श नगर, वैशाली नगर, मानसरोवर, मालवीय नगर, आमेर, सांगानेर एवं पुलिस नियंत्रण कक्ष, यादगार पर एम्बुलेंस वाहन मय आवश्यक उपकरण व स्टाॅफ के उपलब्ध कराने का कहा है.