राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में जाम और पार्किंग की समस्या को हल करने के लिए इमारतों पर होगी कार्रवाई - Jaipur news

जयपुर की सड़क पर हो रही बेतरतीब पार्किंग और जाम को लेकर एक बार फिर जेडीए ने पुराना राग अलापा है. शहर में अब उन इमारतों पर कार्रवाई की जाएगी, जो जीरो सेट बैक पर बनी हैं और जिन इमारतों ने पार्किंग की जगह पर निर्माण कर लिए हैं.

ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड,Traffic Control Board

By

Published : Nov 3, 2019, 7:11 PM IST

जयपुर.शहर में बढ़ते जाम का सबसे बड़ा कारण इमारतों में पर्याप्त पार्किंग नहीं होने को माना जा रहा है. राजधानी में इस तरह की इमारतों को चिन्हित भी किया गया है. इनमें से करीब 19 इमारतों पर जेडीए जल्द कार्रवाई करने जा रहा है. जेडीए इमारतों के मालिकों को पहले नोटिस दिए जाएंगे, फिर कार्रवाई की जाएगी. इस संबंध में बीती दो ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड की बैठक में विस्तार से चर्चा भी हुई. साथ ही जेडीए, नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस की ओर से कराए गए सर्वे में भी सामने आया कि अधिकतर कांपलेक्स में पार्किंग की जगह का उपयोग दुकानों के लिए किया जा रहा है.

जाम और पार्किंग की समस्या के समाधान के लिए इन इमारतों पर होगी कार्रवाई

वहीं अब शादियों के सीजन को देखते हुए इमारतों पर कार्रवाई के प्लान को लागू करने की बात कही जा रही है. इस संबंध में जेडीसी टी रविकांत ने बताया कि पहले भी जेडीए और नगर निगम को इस तरह की बिल्डिंग पर कार्रवाई के लिए डायरेक्शन दिया हुआ है. अब चिन्हित बिल्डिंग में पार्किंग व्यवस्था को लेकर क्या करना था और उन्होंने क्या किया है. उसका निरीक्षण किया जाएगा. फिलहाल कार्रवाई को लेकर 19 बिल्डिंग की लिस्ट तैयार की गई है.

पढेंःजयपुर और अजमेर से हैदराबाद जाने वाली ट्रेनों में बढ़ाए कोच

शहर के मालवीय नगर, वैशाली नगर, लालकोठी, सी स्कीम, झोटवाड़ा और परपोटा क्षेत्र में ऐसे कई कमर्शियल कंपलेक्स हैं. जहां पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने के चलते मुख्य सड़कों पर भी वाहन खड़े रहते हैं. इस वजह से यातायात प्रभावित होता है और जाम की स्थिति बन जाती है. ऐसे में अब एक बार फिर जेडीए इस तरह की इमारतों पर फोकस करने जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details