राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Jaipur ACB team action: एसीबी ने कनिष्ठ अभियंता को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

एसीबी टीम ने विद्युत कनेक्शन की एवज में 20 हजार रुपए की रिश्वत लेने के मामले में डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता सौरभ सिंह जाटव को गिरफ्तार किया है. एसीबी टीम सौरभ जाटव के आवास पर सर्च की कार्रवाई (Jaipur ACB team action) कर रही है.

Jaipur ACB team action
एसीबी ने कनिष्ठ अभियंता को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

By

Published : Apr 14, 2022, 6:03 PM IST

जयपुर. एसीबी की जयपुर इकाई ने गुरुवार को जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड सीतापुरा डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता सौरभ सिंह जाटव को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया (Jaipur ACB team arrested Junior Engineer) है. रिश्वत की यह राशि परिवादी की फैक्ट्री में विद्युत कनेक्शन लगाने की एवज में मांगी गई थी. जिस पर परिवादी ने एसीबी मुख्यालय में रिश्वत मांगे जाने की शिकायत दर्ज करवाई थी.

शिकायत का सत्यापन करने के बाद गुरुवार को एसीबी टीम ने कार्रवाई को (Jaipur ACB team action) अंजाम देते हुए कनिष्ठ अभियंता सौरभ सिंह जाटव को रिश्वत राशि लेते (Jaipur ACB team arrested Junior Engineer) गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के आवास व अन्य ठिकानों पर एसीबी टीम की ओर से सर्च की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. एसीबी डीजी बीएल सोनी ने बताया कि परिवादी की सीतापुर क्षेत्र में स्थित फैक्ट्री में 80 केवी का विद्युत कनेक्शन लगाने की एवज में सौरभ सिंह जाटव ने 25 हजार रुपए रिश्वत राशि की मांग की.

पढें:रिश्वतखोरी मामले में एसीबी से ट्रैप हुए पार्षद जाहिद को अन्य पार्षदों का मिला समर्थन...केस को बताया षड्यंत्र

साथ ही रिश्वत राशि नहीं देने पर परिवादी को परेशान करना शुरू कर दिया. जिस पर परिवादी और सौरभ के बीच में सौदा 20 हजार रुपए में तय हुआ. सौदा तय होने के बाद परिवादी ने एसीबी को शिकायत की और शिकायत का सत्यापन करने के बाद रिश्वत लेते (Jaipur ACB team arrested Junior Engineer) हुए सौरभ को एसीबी ने दबोच लिया. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details