जयपुर. एसीबी की जयपुर इकाई ने गुरुवार को जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड सीतापुरा डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता सौरभ सिंह जाटव को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया (Jaipur ACB team arrested Junior Engineer) है. रिश्वत की यह राशि परिवादी की फैक्ट्री में विद्युत कनेक्शन लगाने की एवज में मांगी गई थी. जिस पर परिवादी ने एसीबी मुख्यालय में रिश्वत मांगे जाने की शिकायत दर्ज करवाई थी.
शिकायत का सत्यापन करने के बाद गुरुवार को एसीबी टीम ने कार्रवाई को (Jaipur ACB team action) अंजाम देते हुए कनिष्ठ अभियंता सौरभ सिंह जाटव को रिश्वत राशि लेते (Jaipur ACB team arrested Junior Engineer) गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के आवास व अन्य ठिकानों पर एसीबी टीम की ओर से सर्च की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. एसीबी डीजी बीएल सोनी ने बताया कि परिवादी की सीतापुर क्षेत्र में स्थित फैक्ट्री में 80 केवी का विद्युत कनेक्शन लगाने की एवज में सौरभ सिंह जाटव ने 25 हजार रुपए रिश्वत राशि की मांग की.